• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पीएनबी घोटाला: कांग्रेस ने ली चुटकी, चौकीदार सो गया, चोर खो गया

PNB Scam : Congress leader Kapil Sibal makes comment on Modi government - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 11,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर मोदी सरकार और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने शनिवार को मोदी सरकार की तुलना देश के चौकीदार से कर दी है। कपिल सिब्बल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारे देश के चौकीदार जो हैं वो पकौड़ा बनाने की सलाह दे रहे हैं। आज की परिस्थिती यह है कि देश का चौकीदार सो रहा है और चोर देश छोडक़र भाग रहे हैं। पीएमओ द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा के बारे में जानकारी देने से इनकार करने पर भी कपिल सब्बिल ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस बात का खुलासा करने से क्यों डर हैं कि विदेश यात्रा पर उनके साथ कौन-कौन गया था। क्या यह व्यापार करने में आसान है।

इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 11,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी को भारत का सबसे बड़ा बैंक लूट घोटाला बताया था। कांग्रेस ने सवाल उठाया कि सरकार इस मुद्दे पर चुप क्यों है और यह कैसे हुआ और एजेंसियों ने कैसे अरबपति हीरा कारोबारी नीरव मोदी व उसके चाचा मेहुल चोकसी व अन्य को भारत से चले जाने की अनुमति दी। कांग्रेस ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक ने पहले ही 293 लेटर्स ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एलओयू) में 11,400 करोड़ रुपये के विवरण को स्वीकार किया है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, इसके अलावा 30 बैंकों के चार कंपनियों को 9.906 करोड़ रुपये कर्ज देने का खुलासा हुआ है--इन कंपनियों में फायरस्टार इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, फायरस्टार डायमंडर फज, गीताजंलि जेम्स लिमिटेड व गीताजंलि एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन शामिल हैं। उन्होंने कहा, इस तरह कुल घपला 21,306 करोड़ रुपये का है। नेता ने यह भी कहा, इसके अलावा पीएनबी के स्टॉक मूल्य में 7,000 करोड़ रुपये की कमी आई है। संयोग से, सरकार के पास पीएनबी की 57 फीसदी हिस्सेदारी है और बाकी की वित्तीय संस्था/सामान्य निवेशकों के पास है। यदि आप मूल्य में कमी को जोड़ दें तो कुल विवरण 28,306 करोड़ रुपये हो जाता है।

उन्होंने कहा, तीन और कंपनियों ने बैंकों को धोखा दिया है, इसका खुलासा बैंक व मोदी सरकार द्वारा अभी नहीं किया गया है। इन कंपनियों में डायमंड आरयूएस, सोलर एक्सपोट व स्टीलर डायमंड्स शामिल हैं। उन्होंने कहा, जानकारों का अनुमान है कि इसमें 3,000/5,000 करोड़ की सीमा में खुलासा होगा। इससे घोटाले का कुल आंकड़ा और बढ़ेगा। सरकार की एक योजना पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, मोदी सरकार ने उड़ान की विशेष योजना बनाई है, जिसमें हर घोटालेबाज बिना जांच के देश से भाग सकता है। चाहे वह ललित मोदी हो, विजय माल्या हो या नीरव मोदी। कांग्रेस ने पूछा इस कि घोटाले से बैंकों को कुल कितना नुकसान हुआ है? विपक्षी पार्टी ने सरकार के सामने कई और सवाल खड़े किए।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री, पीएमओ, ईडी, कॉरपोरेट मंत्रालय, एसएफआईओ, सेबी व महाराष्ट्र व गुजरात सरकार को 7 मई, 2015 को इसकी जानकारी मिल गई थी। उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं की? उन्होंने कहा, क्या प्रधानमंत्री आरोपी मेहुल चोकसी को जानते थे? यदि हां, तो मोदी सरकार इससे इनकार क्यों कर रही है? क्या प्रधानमंत्री कार्यालय, पीआईबी व विदेश मंत्रालय ने व्यापार प्रतिनिधिमंडल में शामिल नीरव मोदी के साथ प्रधानमंत्री की तस्वीर ट्वीट नहीं की थी? सुरजेवाला ने कहा, सवाल तो यह भी है कि यह पूरी धोखाधड़ी बैंकों के चार स्तरीय ऑडिट प्रणाली से कैसे बची रही? रेटिंग एजेंसी केयर द्वारा रेटिंग की वापसी के बावजूद बैंक क्यों नहीं सर्तक हुए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PNB Scam : Congress leader Kapil Sibal makes comment on Modi government
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pnb scam, pnb scandal, pnb fraud, branded by pnb scandal, nirav modi, congress, bjp, randeep surjewala, kapil sibal, modi government , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved