नई दिल्ली। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके उपवास को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि इसके बजाए उन्हें जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में है, वहां महिलाओं पर हिंसा को लेकर बोलना चाहिए और इस पर उपवास रखना चाहिए। सिब्बल ने यहां एक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के उन्नाव और जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ में दुष्कर्म की घटनाओं पर चुप हैं।’’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण अवरोधों की भेंट चढ़ जाने के खिलाफ मोदी के एक दिवसीय उपवास पर निशाना साधते हुए सिब्बल ने कहा, ‘‘आप दुष्र्कम की घटनाओं के खिलाफ क्यों उपवास नहीं रखते? लोगों को यह क्यों नहीं बताते कि दुष्कर्म की घटनाओं से आपको बुरा लगा है, इसलिए आपने उपवास रखा हुआ है।’’
--आईएएनएस
जयपुर जेल में पाकिस्तानी कैदी की हत्या, बैरक में अन्य कैदियों से हुआ था झगड़ा
आतंक के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे भारत और सऊदी अरब, मोदी ने कही ये बातें
अयोध्या विवाद को लेकर 26 फरवरी को होगी सुनवाई, यहां जानें
Daily Horoscope