नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को नई सरकार के गठन और शपथ ग्रहण समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास पर जाकर उनसे डेढ़ घंटे मुलाकात की।
भाजपा के दोनों शीर्ष नेताओं की पिछले तीन दिनों में यह तीसरी मुलाकात है।
प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष शाह बैठक के दौरान उन सांसदों की सूची को अंतिम रूप दिया जाना बताया जा रहा है जिनको शाम को मोदी के साथ मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।
मोदी और शाह की यह बैठक करीब डेढ़ घंटे चली है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार लगभग पचास मंत्री शपथ लेने का कार्यक्रम है और पुराने मंत्रियों में से 21 को अबकी बार जगह नहीं मिल पाएगी। आपको बताते जाए नरेन्द्र मोदी और अमित शाह ने इससे पहले मंगलवार और बुधवार को भी नई सरकार के गठन को लेकर विचार-विमर्श किया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीएम मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope