नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस की तबीयत बिगड़ने पर चिंता जाहिर करते हुए उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। पोप फ्रांसिस के एक ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके अच्छे स्वास्थ्य और जल्द ठीक होने की कामना करते हुए ट्वीट कर कहा, पोप फ्रांसिस के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपको बता दें कि, ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच में यह पता लगा है कि पोप को श्वसन संक्रमण यानी कि सांस लेने में परेशानी हो रही है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। दुनिया भर में उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआएं मांगी जा रही है।(आईएएनएस)
चेन्नई के पास बड़ा ट्रेन हादसा, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई
त्रिची हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान, बाल-बाल बचे 140 से ज्यादा यात्री
सरकार में सैटिंग हो तो अनूप बरतरिया जैसी - रिवर फ्रंट की जांच हुई नहीं, भरतपुर का काम देने की तैयारी
Daily Horoscope