• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पीएम मोदी 7 जुलाई को वाराणसी जाएंगे, 1 लाख की क्षमता वाले मिड डे मील किचन का करेंगे उद्घाटन

PM Modi will visit Varanasi on July 7 to inaugurate a mid-day meal kitchen with a capacity of 1 lakh - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। पिछले आठ सालों में पीएम ने वाराणसी में बुनियादी ढांचे के विकास पर काफी ध्यान दिया है। इस दौरान वह मध्याह्न् भोजन के लिए रसोई का उद्घाटन करेंगे। यह शहर के लिए कई परियोजनाओं में से एक है।
पीएम मोदी एलटी कॉलेज, वाराणसी में अक्षय पात्र मध्याह्न् भोजन रसोई का उद्घाटन करेंगे, जिसमें लगभग एक लाख छात्रों के लिए भोजन पकाने की क्षमता मौजूद है। वह दोपहर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और सम्मलेन केंद्र- रुद्राक्ष का दौरा करेंगे, जहां वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शाम को प्रधानमंत्री डॉ. संपूणार्नंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा पहुंचेंगे, जहां वे 1800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री बाबतपुर-कपसेठी-भदोही रोड पर चार-लेन वाले रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण; सेंट्रल जेल रोड पर वरुणा नदी पर पुल; पिंडरा-कथिराओं रोड के चौड़ीकरण; फूलपुर-सिंधौरा लिंक रोड के चौड़ीकरण; आठ ग्रामीण सड़कों के सु²ढ़ीकरण एवं निर्माण; सात पीएमजीएसवाई सड़कों के निर्माण और धरसौना-सिंधौरा सड़क के चौड़ीकरण सहित विभिन्न सड़क परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री जिले में सीवरेज एवं जलापूर्ति की व्यवस्था को बेहतर बनाने से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में ट्रेंचलेस तकनीक के माध्यम से वाराणसी शहर में पुरानी ट्रंक सीवर लाइन की पुनस्र्थापना, सीवर लाइन बिछाना, वरुणा नदी के पार वाले इलाके में 25000 से अधिक सीवर हाउस कनेक्शन, शहर के सीस वरुणा इलाके में रिसाव को रोकने से संबंधित मरम्मत कार्य, तातेपुर गांव में ग्रामीण पेयजल योजना आदि शामिल है।

इस मौके पर सामाजिक एवं शिक्षा क्षेत्र से संबंधित जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाना है, उनमें महगांव में आईटीआई, बीएचयू में वैदिक विज्ञान केंद्र का चरण-2, रामनगर में गवर्नमेंट गर्ल्स होम, दुगाकरुंड में गवर्नमेंट ओल्ड ऐज वीमेन होम में थीम पार्क शामिल हैं।

प्रधानमंत्री बड़ा लालपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर खेल परिसर में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक एवं सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट और सिंधौरा में गैर-आवासीय पुलिस थाना भवन, मिजार्मुराद, चोलापुर, जानसा व कपसेठी थाना में हॉस्टल के कमरों एवं बैरकों के निर्माण, पिंडरा में फायर एक्सटिंग्विशर सेंटर के भवन सहित पुलिस तथा अग्नि सुरक्षा से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PM Modi will visit Varanasi on July 7 to inaugurate a mid-day meal kitchen with a capacity of 1 lakh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pm modi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved