नई दिल्ली। बिहार में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने के बाद आज बुधवार को पीएम मोदी बिहार और झारखंड के बीजेपी सांसदों से नाश्ते पर मिलेंगे। इस दौरान लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के सांसद मौजूद रहेंगे। ज्ञातव्य है कि इससे पहले भी पीएम मोदी इस तरह से गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ के सांसदों से नाश्ते पर मुलाकात कर चुके हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सांसदों से नाराज हैं पीएम मोदी:
ज्ञातव्य है कि संसद में अनुपस्थिति को लेकर पीएम मोदी अपने सांसदों से नाराज हैं। हाल ही में बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी सदन में अनुपस्थिति को लेकर सांसदों को फटकार भी लगा चुके हैं। वहीं कल बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी सांसदों को राज्यसभा में गैरमौजूदगी को लेकर खरी खोटी सुनाई और उनसे इस पर सफाई भी मांगी है। गौरतलब है कि राज्यसभा में बीजेपी और उसके घटक दलों के सांसदों की संख्या कम होने पर विपक्ष ने ओबीसी विधेयक को अपने मनमुताबिक संशोधन के साथ पारित करवा लिया। अमित शाह ने सांसदों से कहा कि जरा पीछे मुडकर देखो कि कितने लोगों का टिकट काटकर आपको टिकट दिया गया था।
पीएम मोदी ने सांसदों को दी थी ये नसीहत
मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है, गांधी किसी से माफी नहीं मांगता - राहुल गांधी
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया - मोदी
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेस में गलत बयानी की और विषय पर कुछ नहीं बोला - भाजपा
Daily Horoscope