नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे के साथ शुक्रवार को द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में कोरोना के कारण हुई क्षति के लिए भारत की तरफ से संवेदना प्रकट की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब दुनिया के अन्य देश कोरोना वायरस को समझने की कोशिश कर रहे थे, तब आप इस विपदा से जूझ रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री से कहा, "आपने पूरी सफलता के साथ एक अत्यंत कठिन स्थिति पर शीघ्रता से काबू पाया और पूरे देश को संगठित किया। महामारी के उन पहले महीनों में इटली की सफलता ने हम सभी को प्रेरित किया। आपके अनुभवों ने हम सबका मार्गदर्शन किया।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान भारत और इटली के संबंधों को और व्यापक बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "आपकी तरह मैं भी भारत और इटली के संबंधों को और व्यापक और गहरा बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मुझे यह जानकर खुशी है कि इटली की संसद ने पिछले साल इंडिया इटली फ्रेंडशिप ग्रुप स्थापित किया है। आशा करता हूं की स्थिति सुधरने के बाद हमें इटैलियन पार्लियामेंट मेंबर्स का भारत में स्वागत करने का मौका मिलेगा।"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "सभी को इस नई दुनिया के लिए, पोस्ट कोरोना वल्र्ड के लिए अपने आप को तैयार करना होगा, इससे उत्पन्न होने वाली चुनौतियों और अवसरों के लिए हम सभी को एक नए सिरे से तैयार रहना होगा। मुझे विश्वास है कि आज की हमारी बातचीत से हमारे संबंध और मजबूत होंगे, आपसी समझ बढ़ेगी और सहयोग के नए क्षेत्रों की पहचान करने में सहायता मिलेगी।"
--आईएएनएस
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope