• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राज्यसभा में गरजे PM मोदी- वोटबैंक की राजनीति के कारण राष्ट्र निर्माताओं को भी भूलने लगा है विपक्ष

PM Modi replying on Rajya Sabha President address - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने गुरुवार को संसद के बजट सत्र के छठे दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। वे डेढ़ घंटे से भी ज्यादा समय तक बोले। इस दौरान मोदी ने सरकार की उपलब्धियों का बखान करने के साथ विपक्षी दलों को विभिन्न मुद्दों पर आड़े हाथ लिया। इसके साथ ही कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी इस समय राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में जवाब दे रहे हैं।

UPDATE

वोट बैंक की राजनीति, इसीलिए NPR का विराेध कर रहा है विपक्ष : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि जनगणना और एनपीआर सामान्य गतिविधियां है जो देश में पहले भी होती रही हैं। लेकिन जब वोटबैंक राजनीति हो तो खुद एनपीआर को 2010 में लाने वाले लोग आज जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी इस देश के राष्ट्र निर्माताओं को भी वोटबैंक की राजनीति के कारण भूलने लगे हैं, यह बहुत बड़ा चिंता का विषय है। पीएम मोदी ने विपक्ष से कहा कि हमारे पास आपके एनपीआर का रिकॉर्ड है। हमलोग 2014 से यहां है. क्या हमने कोई मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि आपके 2010 के एनपीआर के आधार पर किसी को तंग नहीं किया है।

CAA पर पीएम मोदी ने बोला कांग्रेस पर हमला
संशोधित नागरिकता कानून (CAA) पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा- उस समय क्यों नहीं कांग्रेस ने पाकिस्तान से आने वाले शरणार्थियों के विषय में नॉन मुस्लिम के बजाय आने वाले सभी लोगों को लिखा।

शांति की राह पर पूर्वोत्तर- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि ब्रू जनजाति की समस्याओं को अपने खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि नार्थ ईस्ट अभूतपूर्व शांति के साथ आज भारत की विकास यात्रा का एक अग्रिम भागीदार बना है। उन्होंने कहा कि 40-50 वर्षों से नॉर्थ ईस्ट में हिंसक आंदोलन चलते थे, लेकिन आज वो आंदोलन समाप्त हुए हैं और शांति की राह पर नॉर्थ ईस्ट आगे बढ़ रहा है।


PM मोदी ने बताया, जम्मू-कश्मीर में पहली बार क्या-क्या हुआ

पीएम मोदी ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर के गरीब सामान्य वर्ग को आरक्षण का लाभ मिला। पहली बार पहाड़ी भाषी लोगों को आरक्षण का लाभ मिला, पहली बार महिलाओं का ये अधिकार मिला कि वो अगर राज्य के बार विवाह करती हैं तो उनकी संपत्ति का अधिकार छीना नहीं जाएगा। पहली बार जम्मू-कश्मीर में एंटी करप्शन ब्यूरो की स्थापना हुई।

PM मोदी ने गुलाम नबी को अनुच्छेद 370 हटाने पर दिया जवाब


पीएम ने कहा कि गुलाम नबी आजाद ने ये आरोप लगाया कि संसद में अनुच्छेद 370 हटाने के मामले पर चर्चा नहीं हुई। पीएम ने कहा कि गुलाम नबी आजाद को ये कहने से पहसे उस दौर का याद करना चाहिए जब तेलंगाना बनाने के लिए संसद में चर्चा हो रही थी। संसद के दरवाजे बंद कर दिए गए थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PM Modi replying on Rajya Sabha President address
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: prime minister narendra modi, rajya sabha, president\s address, opposition parties, new delhi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved