नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से शुक्रवार को यहां मुलाकात की और अमेरिका और भारत के बीच संबंधों को और मजबूती प्रदान करने पर चर्चा की। ओबामा से मुलाकात के बाद मोदी ने ट्वीट किया। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से एक बार फिर मिलकर खुशी हुई और उनकी अगुवाई में ओबामा फाउंडेशन की ओर से की गई नई पहलों के बारे में जानकारी मिली। भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को आगे मजबूती प्रदान करने के लिए उनके विचारों से अवगत हुआ।’’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ओबामा के अमेरिका के राष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान मोदी से उनकी नौ बार मुलाकात हुई थी, जोकि अभूतपूर्व है। राष्ट्रपति रहते हुए दो बार भारत के दौरे पर आने वाले ओबामा अमेरिका के पहले राष्ट्रपति रहे हैं।
पीएम मोदी ने राज्यों से दुनिया भर में '3 टी' को बढ़ावा देने को कहा, क्या है कि 3 टी, यहां पढ़ें
राष्ट्रमंडल खेल - विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने मुक्केबाजी में जीता स्वर्ण पदक
भाजपा-शिवसेना का महाराष्ट्र में 'मिशन 48', मुख्यमंत्री ने कहा-बहुत जल्द होगा मंत्रिमंडल का गठन
Daily Horoscope