नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘स्वभाविक रूप से झूठा’ करार दिया और कहा कि उन्होंने बेंगलुरू को ‘कचरे का शहर’(गार्बेज सिटी) कहकर इसका अपमान किया है। राहुल ने ट्वीट किया, ‘‘बागों के शहर और भारत के गौरव बेंगलुरू को ‘कचरे का शहर’ कहना उसका अपमान है।’’ राहुल ने इस ट्वीट के साथ कांग्रेसनीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) सरकार और भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के बीच शहरी विकास के लिए आवंटित राशि की तुलना करते हुए जानकारी भी संलग्न की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मोदी ने गुरुवार को बेंगलुरू के बाहरी हिस्से कंगेरी में सिद्धारमैया सरकार पर सिलिकॉन वैली को एक ‘पाप की घाटी (सिन वैली)’ और बेंगलुरू को एक ‘अपराध की राजधानी’ में बदलने का आरोप लगाया था। बेंगलुरू की ख्याति हालांकि विश्व में बगीचों के शहर के रूप में है। मोदी ने कहा कि राज्य सरकार ने इसे ‘कचरे का शहर’ बना दिया है, क्योंकि सरकार को यहां की मूलभूत सुविधाओं की फिक्र नहीं है।
अमित शाह ने 'विश्व पुलिस एवं फायर खेल-2025' के 613 पदक विजेताओं को किया सम्मानित
टीआरएफ को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित करना भारत की कूटनीतिक सफलता: सुधांशु त्रिवेदी
इससे बुरी प्रतिशोध की राजनीति कभी नहीं देखी गई थी: सुप्रिया श्रीनेत
Daily Horoscope