नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड विधानसभा में विपक्ष की नेता और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डॉ इंदिरा हृदयेश के निधन पर दुख जताया है। हृदयेश का रविवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली में निधन हो गया। उन्होंने उत्तराखंड सदन में अंतिम सांस ली, जहां वह एक बैठक के लिए दिल्ली पहुंचने के बाद रह रही थीं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वह कई कांग्रेस सरकारों का हिस्सा रही और यूपी विधान परिषद की सदस्य भी रह चुकी हैं।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "डॉ इंदिरा हृदयेश जी कई सामुदायिक सेवा प्रयासों में सबसे आगे थीं। उन्होंने एक प्रभावी विधायक के रूप में अपनी पहचान बनाई और उनके पास समृद्ध प्रशासनिक अनुभव भी था। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना।"
80 वर्षीय नेता 2012 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में हल्द्वानी निर्वाचन क्षेत्र से चुनी गई थी।
--आईएएनएस
प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर यूपी के लिए रवाना, देखें तस्वीरें...
संडे स्पेशल : पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली फैशन
सलमान और सिद्धू मूसे वाला के पिता को ईमेल कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी डिटेन, मुंबई पुलिस को सौंपा
Daily Horoscope