• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पीएम ने सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

PM flags off Secunderabad-Vishakhapatnam Vande Bharat train - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिकंदराबाद को विशाखापत्तनम से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि यह तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की साझा विरासत को जोड़ेगी। यह ट्रेन भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की जाने वाली आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी और लगभग 700 किमी की दूरी तय करते हुए दो तेलुगू भाषी राज्यों तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाली पहली ट्रेन होगी।
आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम, राजमुंदरी और विजयवाड़ा स्टेशनों पर और तेलंगाना में खम्मम, वारंगल और सिकंदराबाद स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा।
तेलंगाना से ट्रेन की शुरूआत राजनीतिक महत्व भी रखती है क्योंकि इस साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं और भाजपा सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति के राजनीतिक विकल्प के रूप में उभरने की कोशिश कर रही है, जो 2014 से वहां सत्ता में है, जब आंध्र प्रदेश से अलग होकर राज्य अस्तित्व में आया।
मोदी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए कहा, वंदे भारत एक्सप्रेस यह दर्शाती है कि भारत हर चीज में सर्वश्रेष्ठ चाहता है। यह न्यू इंडिया की क्षमता और संकल्प का प्रतीक है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, पिछले सात से आठ वर्षों में किए गए कार्य आने वाले सात से आठ वर्षों में भारतीय रेलवे को बदल देंगे।
उन्होंने बताया कि 2014 से आठ साल पहले तेलंगाना में रेलवे के लिए 250 करोड़ रुपये से कम का बजट था, लेकिन आज यह बढ़कर 3000 करोड़ रुपए हो गया है।
मोदी ने कहा कि मेडक जैसे तेलंगाना के कई इलाके अब पहली बार रेल सेवा से जुड़े हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि 2014 से पहले पिछले वर्षों में तेलंगाना में 125 किलोमीटर से कम नई रेल लाइनें बनाई गईं, जबकि पिछले वर्षों में तेलंगाना में लगभग 325 किलोमीटर नई रेल लाइनें बनाई गईं।
मोदी ने कहा कि वंदे भारत एक छोर से आंध्र प्रदेश से भी जुड़ा है और बताया कि आंध्र प्रदेश में भी रेल नेटवर्क को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है। आंध्र प्रदेश में अगले साल लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद विधानसभा चुनाव होने हैं।
भाजपा दोनों तेलुगू भाषी राज्यों में अपनी पैठ जमाने की इच्छुक है, जहां उसकी नगण्य उपस्थिति है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PM flags off Secunderabad-Vishakhapatnam Vande Bharat train
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: prime minister narendra modi, video conferencing, vande bharat express train connecting secunderabad to visakhapatnam, flagged off, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved