• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रधानमंत्री ने नक्सली हमले की निंदा की, कांग्रेस ने की सरकार की आलोचना

PM condemns Naxal attack, Congress slams government - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हुए कायराना नक्सली हमले की कड़ी निंदा की, जिसमें 15 सी-60 कमांडो व एक चालक शहीद हो गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमले के जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। कांग्रेस पार्टी ने हालांकि केंद्र सरकार के देश की सुरक्षा में विफल रहने को लेकर आलोचना की।
मोदी ने ट्वीट किया कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हमारे जवानों पर किए गए शर्मनाक हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं सभी बहादुर कर्मियों को सलाम करता हूं। उनका बलिदान कभी नहीं भुलाया जाएगा। शोक संतप्त परिवार के साथ हम एकजुट हैं। ऐसे हिंसा के लिए जिम्मेदार अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
एआईसीसी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने ट्वीट किया कि एक बार फिर आतंकवादियों ने हमारे जवानों के काफिले को निशाना बनाया। साफ तौर पर उनकी बड़ी बातों के बावजूद, पुलवामा से कोई सबस नहीं सीखा गया। पुलवामा हमला राज्य व केंद्र सरकार के लिए चेतावनी है, देश को निवारक कार्रवाई की जरूरत है, इस विफलता के लिए जवाबदेही की जरूत है, जुमला की नहीं।
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि गढ़चिरौली में सी-60 कमांडों पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मेरी संवेदना उनके परिवारों के साथ है। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। बीते पांच सालों में नक्सली हमलों में 390 जवान शहीद हुए हैं, यह मोदी सरकार के देश को सुरक्षित रखने के खोखले दावे को उजागर करता है।"
हालांकि, कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी व पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने घटना को लेकर सरकार को निशाना बनाने से परहेज किया और सुरक्षा कर्मियों की शहादत पर शोक जाहिर किया। राहुल ने ट्वीट किया कि सुरक्षा कर्मियों के मारे जाने से दुखी हूं। मारे गए लोगों के परिवारों के साथ मेरी संवेदना है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि नक्सली हिंसा में शहीद हुए जवानों को मेरी श्रद्धांजलि। मैं व कांग्रेस पार्टी शहीदों के परिवार के साथ हैं। पूरा देश इस तरह के नक्सली हिंसा के खिलाफ है। हम इस संकट से मिलकर लड़ेंगे।
आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PM condemns Naxal attack, Congress slams government
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new delhi, prime minister narendra modi, aicc treasurer ahmed patel, congress spokesman randeep surjewala, congress, rahul gandhi, priyanka gandhi vadra, maoist attack in gadchiroli in maharashtra\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved