• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

यात्रियों को ट्रेन रवाना होने से 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा

Passengers must reach the station 90 minutes before the train leaves - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली । भारतीय रेल मंगलवार से 15 जोड़ी वातानुकूलित ट्रेनों की सेवा शुरू करने के लिए तैयार है, जो कि राजधानी एक्सप्रेस के बराबर होंगी। इन ट्रेनों से यात्रा करने जा रहे यात्रियों को ट्रेनों के प्रस्थान करने के निर्धारित समय से 90 मिनट पहले स्टेशनों पर पहुंचना होगा।

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के महानिदेशक (डीजी) अरुण कुमार ने आईएएनएस को बताया, "कोविड-19 महामारी के बीच क्रमिक तौर पर ट्रेन सेवाओं की बहाली के मद्देनजर आरपीएफ पर्याप्त व्यवस्था कर रहा है।"

उन्होंने कहा, "हम यात्रियों को ट्रेन के प्रस्थान समय से 90 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पर आने के लिए कहेंगे।"

आरपीएफ अधिकारी ने कहा, "रेलवे स्टेशन पर आने वाले सभी यात्रियों की स्टेशन परिसर में प्रवेश करने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।"

उन्होंने यह भी कहा कि प्रस्थान से 15 मिनट पहले यात्रियों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ट्रेन में कंबल और बेडशीट नहीं दी जाएगी। यात्रियों को अपने तकिए और कंबल खुद लाने होंगे।

उन्होंने आगे कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल को सुनिश्चित करने के लिए ट्रेन में आरपीएफ टीम भी मौजूद होगी।

वरिष्ठ अधिकारी की यह टिप्पणी, भारतीय रेलवे के नई दिल्ली से देश के कई शहरों में 15 जोड़ी वातानुकूलित रेलगाड़ी चलाने की घोषणा करने के बाद आई है।

कोविड-19 के फैलाव से निपटने के लिए यात्री, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन सेवाएं 45 दिनों से निलंबित हैं।

रविवार को, इस राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने नई दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस के बराबर 15 जोड़ी एसी ट्रेनों के साथ धीरे-धीरे ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने की घोषणा की थी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती चरण में ये विशेष एसी ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलेंगी।

एसी कोच वाली ये ट्रेनें बहुत कम स्टॉपेज पर ही रुकेंगी और इनका किराया राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के बराबर होगा। अधिकारी ने आगे कहा कि एसी थ्री-टियर कोचों में, 52 यात्रियों को अनुमति दी जाएगी, जबकि एसी टू-टियर कोचों में 48 यात्रियों को बैठने की अनुमति दी जाएगी, ताकि कोविड-19 महामारी के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल का पालन हो सके।

इन विशेष एसी ट्रेनों का आरक्षण सोमवार शाम 4 बजे से शुरू हो गई है। यात्री आईआरसीटीसी वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन से ये टिकट बुक कर सकते हैं।

रेलवे अधिकारी ने आगे कहा कि रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे और प्लेटफॉर्म टिकट सहित कोई काउंटर टिकट जारी नहीं किया जाएगा।

अधिकारी ने आगे कहा, "केवल वैध कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशनों में प्रवेश करने की अनुमति होगी। यात्रियों के लिए चेहरा ढंकना अनिवार्य होगा और प्रस्थान के समय उन्हें स्क्रीनिंग से गुजरना होगा और केवल उन यात्रियों को ही ट्रेन में चढ़ने की अनुमति दी जाएगी, जिनमें कोराना का कोई लक्षण दिखाई नहीं देगा। ट्रेन के समय को लेकर बाकी विवरण आधिकारिक तौर पर अलग-अलग जारी किया जा सकता है।"

भारतीय रेलवे ने 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने की शुरुआत की है, जिससे दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की घर वापसी कराई जा रही है।

राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने सोमवार को सुबह 10 बजे तक 468 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को रवाना किया और कई राज्यों में 4.7 लाख से अधिक लोगों को पहुंचाया है।

अधिकारी ने कहा कि 363 ट्रेनें अपने गंतव्य तक पहुंच गई थीं और 105 ट्रेनें रास्ते में हैं।

--आईएएनएस


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Passengers must reach the station 90 minutes before the train leaves
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: train, coronavirus, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved