नई दिल्ली। हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में 10 की 10 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी विजय दर्ज करेगी। क्योंकि इन चुनावों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर नहीं, सुनामी चल रही है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम/टिकटों का फैसला करने में लगभग एक महीना लगा दिया और दबकर इनकी लड़ाई होती रही है। अब टिकटें कमरे से बाहर आ गई हैं। इनकी लड़ाई भी कमरे से बाहर आ गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विज शनिवार को यहां नई दिल्ली के हरियाणा भवन में पत्रकारों द्वारा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की टिकट कटने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं द्वारा जगह जगह पर मोर्चा लगाने की बात सुन रहे हैं। सुना है किरण चौधरी भी मीटिंग कर रही है।
विज ने कहा कि बीरेन्द्र सिंह का भारतीय जनता पार्टी में पूरा सम्मान था। लेकिन वे निजी कारणों से टिकट के लिए ही शायद कांग्रेस में गए थे। परंतु उनको भी टिकट नहीं मिली है। अब वह कहीं भी मीटिंग कर रहे हैं। विज ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये इनकी जंग जो अंदर होती रही वह अब चुनाव तक बाहर होती रहेगी।
बीरेन्द्र सिंह के भाजपा में वापसी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं तो इस स्थिति में नहीं हूं लेकिन पार्टी के जो कर्ताधर्ता हैं, वहीं जानते हैं कि बीरेन्द्र सिंह पार्टी छोड़कर क्यों गए थे और उनको आना चाहिए या नहीं आना चाहिए।
श्रुति चौधरी की टिकट कटने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हाईकमान ने कई चीजों को यकीनी तौर पर देखा होगा। कई बार हक में कहने वाले कम हो जाते हैं और विरोध में कहने वाले ज्यादा हो जाते हैं।
बृजेन्द्र सिंह को लोकसभा सीट न मिलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान के ब्यान कि आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें एडजस्ट किया जाएगा, के बारे में पूछे जाने पर विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसा है कि टुकडा डालकर ही रखते हैं, क्या करेंगे, क्या नहीं करेंगे। आज क्या कर दिया और कल क्या करेंगे अर्थात कोई न कोई लालच देकर ही रखेंगें और ऐसे ही पार्टियां चलाते हैं।
कांग्रेस पार्टी द्वारा करनाल में रिजेक्टेड मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा को चुनाव मैदान में उतार कर रिजेक्टेड मुख्यमंत्री को हराने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने हंसते हुए तंज कसा और कहा कि ये तो कांग्रेस ने शेर के आगे गीदड डाल दिया। बेचारा कमजोर आदमी है, पहले ही दिन उसका पता चला है कि वो पीओ हो रखा है।
दिव्यांशु बुद्धिराजा ने मनोहर लाल को रिजेक्टेड मुख्यमंत्री करार देते हुए कहा है कि उनकी पार्टी ने मनोहर लाल को ही नकार दिया है इसलिए जनता भी मनोहर लाल को नकार देगी, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि विपक्षी पार्टियां इस प्रकार की बातें करा ही करती हैं लेकिन मनोहर लाल के पास भी अपने पक्ष में कहने के लिए बहुत कुछ हैं और वो कहेंगें तथा हमें पूरा विश्वास है कि जनता मनोहर लाल को विजयी बनाएगी।
हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम : बीजेपी की 38 और कांग्रेस की 31 सीटों पर जीत,मोदी ने नायब सैनी को दी बधाई
जम्मू-कश्मीर में एनसी-कांग्रेस गठबंधन को बहुमत, फारूक बोले-उमर अब्दुल्ला होंगे सीएम
हरियाणा में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'जाति राजनीति' पर करारा झटका
Daily Horoscope