नई दिल्ली। आज संसद के मानसून सत्र के दौरान कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के घर हुई आयकर विभाग की छापेमारी का मुद्दा उठा। राज्यसभा में इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। गौरतलब है कि कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री के अलावा आयकर विभाग ने उस रिसॉर्ट पर भी छापेमारी की, जहां कांग्रेस के विधायक ठहरे हुए हैं। वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जहां पर कांग्रेस के विधायक छुप हुए हैं, वहां पर कुछ नहीं हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि सिर्फ मंत्री के घर ही छापा नहीं पडा है बल्कि 39 जगहों पर छापे पडे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कांग्रेस ने उठाए ये सवाल:
इस छापेमारी पर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने सवाल उठाए। आनंद शर्मा ने कहा कि इस छापे की टाइमिंग और जगह सवाल खडे करती है। आनंद शर्मा ने कहा कि ये कोई संजोग नहीं है ये कि इस तरह के छापे पडे। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पहले सिर्फ गुजरात में डर का माहौल था, अब वह माहौल दक्षिण के राज्यों में भी दिख रहा है।
अमृतपाल मामला: पंजाब पहुंची NIA की टीम, टेकओवर कर सकती है केस
आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया ने जमानत याचिका की दायर
हंगामे के बीच लोक सभा में पास हुआ जम्मू-कश्मीर का बजट, सदन की कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित
Daily Horoscope