नई दिल्ली। भारतीय संसद के मानसून सत्र के दौरान एक अप्रत्याशित घटना सामने आई जब संसद की छत से पानी टपकने लगा। इस घटना ने सदन की कार्यवाही को प्रभावित किया और सदस्यों में नाराजगी उत्पन्न कर दी।यह घटना संसद के सेंट्रल हॉल में हुई, जहां मानसूनी बारिश के चलते छत से पानी टपकने लगा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी संसद की छत से पानी टपकने को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अखिलेश यादव ने कहा इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहाँ पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है। जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझकर बनायी गयी डिज़ाइन का हिस्सा होता है या फिर
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा है कि अंदर संसद लीक हो रही है और बाहर पेपर लीक हो रहा है। एक्सप्रेस वे बह रहे हैं, पुल टूट रहे हैं। अटल सेतू में दरार आ रही है, संसद भवन के अंदर जिन कंपनियों ने काम किया उन्होंने भाजपा को इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए कितना चंदा दिया इसकी जांच होनी चाहिए. 3.2 लाख करोड़ का ठेका उनको दिया गया जिन्होंने इनको चंदा दिया।
हफ्ते में दूसरी बार स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों की पढ़ाई पर पड़ेगा असर : केजरीवाल
दिल्ली में गिरा पारा, बढ़ी ठंड, कोहरे और शीतलहर को लेकर अलर्ट
तमिलनाडु के निजी अस्पताल में आग लगने से 7 की मौत
Daily Horoscope