नई दिल्ली। पाकिस्तान की नजर में मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद आज भी बेगुनाह है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने तो आतंकी हाफिज सईद को ‘साहिब’ तक कह दिया है। पाक पीएम ने कहा कि पाकिस्तान में कोई केस हाफिज सईद साहिब के खिलाफ नहीं है। इसलिए उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा सकती है। पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान शाहिद खाकान अब्बासी ने यह बड़ा बयान दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अब्बासी से जब हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सवाल किया गया तो जवाब में उन्होंने कहा कि कार्रवाई उस व्यक्ति पर की जा सकती है, जिसके खिलाफ कोई केस दर्ज हो।
भारत और पाकिस्तान के बीच किसी युद्ध की आशंका से इनकार करते हुए अब्बासी ने कहा कि हमने हमेशा कहा है कि भारत के साथ बातचीत के दरवाजे हमेशा खुले हैं। पाकिस्तान और अमेरिका के बीच रिश्तों में आई खटास के सवाल पर अब्बासी ने कहा कि अमेरिकी मिलिटरी के साथ अभी बातचीत जारी है। अब्बासी ने कहा कि वह पाक को कटौती करने की अमेरिका की धमकियों को लेकर नाराज है।
उन्होंने कहा जब आपकी संप्रभुता को चुनौती मिलती है तो आप पूरी दुनिया से युद्ध करने को तैयार हो जाते हैं। इससे पहले जनवरी की शुरुआत में पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दवा और कई अन्य आतंकी संगठनों को ब्लैकलिस्टेड कर दिया था।
हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल तथा ड्राइवर कुलबीर गिरफ्तार, ₹1 लाख की रिश्वत लेने का आरोप
दक्षिण कोरिया - महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब आगे क्या होगा?
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope