दिल्ली । दिल्ली विश्वविद्यालय के
पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए पहली कटऑफ जारी की जा चुकी है। नई
शिक्षा नीति के तहत छात्रों को विश्व स्तरीय और अंतरराष्ट्रीय पाठ्यक्रमों
की पेशकश की जा रही है। दिल्ली विश्वविद्यालय में देश भर के छात्रों ने
पीजी के 75 प्रोग्रामों के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिल्ली विश्वविद्यालय ने 75 विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों
में से अभी केवल 39 पाठ्यक्रमों के दाखिले शुरू किए हैं। इनके लिए मेरिट
सूची जारी कर दी गई है। दिल्ली विश्वविद्यालय के अलग अलग कॉलेज इस मेरिट
लिस्ट के आधार पर 22 नवंबर तक दाखिले स्वीकृत करेंगे। छात्र इन दाखिलों के
लिए 23 नवंबर तक फीस का भुगतान कर सकते हैं। फीस का भुगतान आनलाईन आकर
पोर्टल के माध्यम से करना होगा।
डीयू शोध कार्य को भी बढ़ावा देगा और इसके लिए विज्ञान के छात्रों को एनईपी के माध्यम से कई तरह के विकल्प दिए जाएंगे।
विश्वविद्यालय
के मुताबिक इस साल दिल्ली विश्वविद्यालय पीजी कोर्स में प्रत्येक सीट के
लिए औसतन 9 छात्रों ने आवेदन किया है। दिल्ली विश्वविद्यालय में विभिन्न
स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में लगभग 20,000 सीटें हैं, लेकिन इन पाठ्यक्रमों
में करीब 1.80 लाख छात्रों ने आवेदन किया है।
वहीं एमफिल और पीएचडी
के लिए करीब 28,827 पंजीकरण हो हुए। रजिस्ट्रेशन करवाने वाले छात्रों की
प्रवेश परीक्षा 26, 27, 28, 29 व 30 सितंबर और एक अक्तूबर को आयोजित की गई
थी।
पीजी एडमिशन के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा दूसरी मेरिट
लिस्ट 26 नवंबर को जारी की जाएगी। दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर 27 नंवबर
से 30 नवंबर तक दाखिला प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके बाद पीजी दाखिले के
लिए 3 दिसंबर को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी।
गौरतलब है कि जहां एक
ओर दिल्ली विश्वविद्यालय में पीजी पाठ्यक्रमों के दाखिले शुरू हो रहे हैं
वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन
प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के फस्र्ट ईयर
यानी 2021-2022 सत्र के लिए एक नया बैच शुरू करने की तैयार की जा रही है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता के मुताबिक यूजी
पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले छात्र 19 नवंबर तक अपनी फीस
जमा कर सकते हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय में नए बैच की दाखिला
प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रथम वर्ष की ऑनलाइन कक्षाएं 22 नवंबर से शुरू
की जाएंगी। दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए कैलेंडर के मुताबिक
इन छात्रों की पहली परीक्षा वर्ष 2022 में आयोजित की जाएंगी। यह परीक्षाएं
21 मार्च से 4 अप्रैल के बीच होंगी।
--आईएएनएस
विदेश यात्रा सुलभ बनाने के लिए सरकार ने लांच किया ई-माइग्रेट पोर्टल एवं मोबाइल ऐप
जेपीसी की बैठक में जमीयत ने किया वक्फ बिल का विरोध, विपक्ष का बहिष्कार
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड - एस्प्लेनेड कोर्ट ने प्रवीण लोनकर को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
Daily Horoscope