नई दिल्ली। नोटबंदी के दो साल पूरे होने पर मोदी सरकार पर विपक्ष ने इस निर्णय को लेकर तंज कसा है। उन्होंने इसके लिए माफी मांगने के लिए कहा है। दो वर्ष पूर्व आठ नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान करके सबको चौका दिया था। 8 नवंबर, 2016 की शाम मोदी ने कहा था कि उस दौरान के चलन वाले 500 और 1,000 रुपए के नोट रात 12 बजे से अवैध हो जाएंगे। इस घोषणा के बाद पूरे देश में तहलका मच गया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने 500 रुपए के नए नोट सर्कुलेशन में लाए। 1,000 रुपए के नोट को पूरी तरह बंद कर दिया गया और 2,000 रुपए के नए नोट चलन में आए थे। दो साल पूरे होने पर विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरते हुए माफी मांगने की मांग की गई है। वित्त मंत्री नोटबंदी अरुण जेटली ने कहा है कि नोटबंदी से आयकर दाताओं
की संख्या में बढोत्तरी हो गई है और आतंकवाद की कमर तोड़ दी है।
कई कांग्रेस नेताओं ने ट्वीट कर नोटबंदी पर नाराजगी जताई है। अर्थशास्त्री और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस निर्णय को पागल करार दे दिया है। मनमोहन सिंह ने बताया कि नोटबंदी से भारतीय अर्थव्यवस्था पर जो कहर बरपा, वह अब सबके सामने आ गया है। नोटबंदी ने हर व्यक्ति को प्रभावित किया, चाहे वह किसी भी धर्म, जाति, पेशा या संप्रदाय का हो। अक्सर कहा जाता है कि वक्त सभी जख्मों को भर देता है लेकिन नोटबंदी के जख्म-दिन-ब दिन और गहराते जाएंगे।
दिल्ली फिर शर्मसार - 13 साल की मासूम से 8 लोगों ने किया दुष्कर्म, 4 गिरफ्तार
आईपीएल 2022 - कड़े मुकाबले के बीच लखनऊ ने केकेआर को दो रन से दी शिकस्त
रूस ने जवाबी कार्रवाई में 34 फ्रांसीसी राजनयिकों को निकाला
Daily Horoscope