नई दिल्ली। तुर्की में ऑपरेशन दोस्त के तहत तैनात भारतीय सेना की मेडिकल टीम भारत पहुंची।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, "99 सदस्यीय स्व-निहित टीम ने इस्केंडरन, हेते में पूरी तरह से सुसज्जित 30-बेड वाले फील्ड अस्पताल को सफलतापूर्वक स्थापित किया और चलाया।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चिकित्सा अधिकारी मेजर बीना तिवारी ने बतया हम ऑपरेशन दोस्त पूरा कर भारत वापस आए हैं। तुर्की में अस्पताल स्थापित करने के 1-2 घंटे में हमने मरीजों का इलाज करना शुरू कर दिया।वहां हमारी मदद करने के लिए तुर्की सरकार का धन्यवाद करते हैं।
आपको बता दे की इससे पहले ऑपरेशन दोस्त के तहत भूकंपग्रस्त तुर्की की राहत और बचाव कार्य में मदद के लिए गई एनडीआरएफ की पहली टीम शुक्रवार को स्वदेश लौटी थी । टीम के जांबाज सदस्य और दो खोजी कुत्ते भारत लौट आए थे । बता दें कि 6 फरवरी को तुर्की में भूकंप आने के 24 घंटे के भीतर भारत ने एनडीआरएफ की टीमें भेजकर तुर्की में ऑपरेशन दोस्त शुरू किया था। तुर्की में भूकंप के बाद पहुंची एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन के जवानों ने अपने साहसी कार्यों से कई जाने बचाईं। करीब 10 दिनों तक सफल तरीके से ऑपरेशन दोस्त चलाकर एनडीआरएफ की एक टीम शुक्रवार को भारत लौट आई है। एनडीआरएफ जवानों का पहला सी-17 ग्लोबमास्टर विमान सुबह 9:00 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा था।
उपराष्ट्रपति के राजस्थान दौरे पर सवाल उठाया, शेखावत ने गहलोत पर साधा निशाना
'घमंडिया फाइल्स' के दूसरे एपिसोड में भाजपा ने लोगों को 'लालू यादव के जंगलराज' की दिलाई याद
अपराधी चला रहे दिल्ली की सरकार, हर घोटाले के लिए केजरीवाल जिम्मेदार : मनोज तिवारी
Daily Horoscope