नई दिल्ली। एक अधिकारी ने कहा कि गुरुवार को दिल्ली की एक फैक्ट्री में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि छह झुलस गए। दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने आईएएनएस को बताया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के स्ट्रीट नंबर 23, न्यू मुस्तफाबाद 33 फीट रोड, अकबरी मस्जिद स्थित एक कारखाने में दोपहर करीब 12.15 बजे आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद छह दमकल गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गर्ग ने कहा कि कुल सात लोगों को बचा लिया गया और उन्हें गुरु तेग बहादुर अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से एक की जलने के कारण मौत हो गई, जबकि छह लोग अभी भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि छह घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
उन्होंने बताया कि 200 वर्ग गज क्षेत्रफल वाली दो मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर लगे बिजली के कुछ सामान जैसे इन्वर्टर, स्टेबलाइजर आदि में आग लग गई थी।
उसी समय कॉल मिलने के बाद डीएफएस के अलावा स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। जब तक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तब तक दमकल की तीन गाड़ियां पहुंच चुकी थीं।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच में पता चला है कि इमारत में कूलर निकायों की एक फैक्ट्री चल रही थी। आग पर अब पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।
इससे पहले 13 मई को पश्चिमी दिल्ली के मुंडका इलाके में एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई थी।
--आईएएनएस
प्रियंका गांधी का संसद में पहला संबोधन, जानिए किन –किन मुद्दों पर रखी अपनी बात
थिएटर भगदड़ मामला, गिरफ्तारी से पहले का वीडियो आया सामने, पत्नी संग चाय पीते दिखे अल्लू अर्जुन
राज्यसभा : सभापति धनखड़ बोले किसान का बेटा हूं, नेता प्रतिपक्ष खड़गे ने कहा- मैं मजदूर-किसान का पुत्र
Daily Horoscope