• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एक बार फिर सत्य की हुई जीत : आम आदमी पार्टी

Once again truth has won: Aam Aadmi Party - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को भाजपा और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने कहा कि सत्य की जीत हुई है। सुप्रीम कोर्ट की सीबीआई पर तल्ख टिप्पणी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम बार-बार कह रहे थे कि केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और कोर्ट ने उस पर मुहर लगा दी है। जितने मामले अंडर ट्रायल हैं, उनमें एक को छोड़कर बाकी सबको जमानत मिल चुकी है। उन्‍होंने कहा क‍ि हम लोग दो साल से लगातार जो कह रहे थे, लगभग वही बातें सुप्रीम कोर्ट ने कहीं हैं। यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है।

भारद्वाज ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि देश की सबसे प्रतिष्ठित एजेंसी सीबीआई को यूपीए सरकार में ‘पिंजरे में कैद तोता’ बताया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की भाजपा सरकार के अधीन सीबीआई को एक बार फिर ‘पिंजरे में कैद तोता’ कह दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि सीबीआई जैसी प्रमुख जांच एजेंसी को निष्पक्ष दिखना चाहिए, बदले की भावना से काम नहीं करना चाहिए और उसे मालिक के इशारे पर चलने वाला तोता नहीं बनना चाहिए। अदालत ने ये सारी बातें सीबीआई को नहीं, बल्कि केंद्र की भाजपा सरकार को कही हैं। कोर्ट ने सीबीआई की टाइमिंग और गिरफ्तारी को लेकर सवाल उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि सीबीआई गृह मंत्रालय के अधीन है, इसलिए केंद्रीय गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने उनके ऊपर प्रश्न चिह्न खड़ा कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तो वे खुद कांग्रेस सरकार पर सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाते थे, आज उनकी केंद्र सरकार खुद उससे ज्यादा दुरुपयोग इन जांच एजेंसियों का कर रही है।

वहीं, आतिशी ने कहा कि पिछले दो साल में भाजपा शासित केंद्र सरकार और उसकी राजनीतिक हथियार ईडी-सीबीआई ने आम आदमी पार्टी को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक झूठे और फर्जी केस में 'आप' के हर नेता के घर, ऑफिस, लॉकर और पैतृक गांव में रेड हुई। सैकड़ों अफसर लगाने और हजारों कागजात देखने के बाद ना तो ईडी और ना ही सीबीआई को भ्रष्टाचार का एक भी रुपया मिला। इसके बावजूद 'आप' नेताओं को गिरफ्तार कर जेल में डाला गया। मनीष सिसोदिया 17 महीने, संजय सिंह 6 महीने और पार्टी के मीडिया इंचार्ज विजय नायर दो साल जेल में रहे। जबकि, अरविंद केजरीवाल मार्च से सितंबर तक जेल में रहे।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने बार-बार कहा कि ईडी और सीबीआई भाजपा की तानाशाह सरकार के सिर्फ राजनीतिक हथियार हैं। सुप्रीम कोर्ट को अपने आदेश में कहना पड़ा कि सीबीआई को पिंजरे में बंद तोते के समान काम नहीं करना है। सीबीआई को स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से काम करना पड़ेगा। आज पूरा देश और सुप्रीम कोर्ट देख रहा है कि सीबीआई और ईडी सिर्फ एक राजनीतिक हथियार बन गए हैं। हम सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Once again truth has won: Aam Aadmi Party
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new delhi, delhi, chief minister arvind kejriwal, bail, aam aadmi party, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved