नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर रेल सहायकों ने सोमवार को भारतीय लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर संसद भवन का भ्रमण किया। इन रेल सहायकों ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी की मुलाकात की। बिरला की पहल पर ही ये रेल सहायक पहली बार संसद भवन की यात्रा पर आए थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर संसद भवन परिसर में इन रेल सहायकों से मुलाकात के दौरान लोक सभा अध्यक्ष बिरला ने देश और समाज के प्रति रेल सहायकों के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना करते हुए कहा की रेल सहायक समेत सम्पूर्ण श्रमिक वर्ग देश की उन्नति और प्रगति के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है और रेल सहायक परिश्रम के साक्षात प्रतिमान हैं।
रेल सहायकों के परिश्रम और सेवाभाव की प्रशंसा करते हुए बिरला ने कहा कि रेल सहायक स्टेशन पर यात्रियों के भारी सामान को अपने सिर, कंधे पर रखकर उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाते है और यात्रियों को प्लेटफॉर्म, कोच की जानकारी देते हैं जिससे रेल में सुविधाजनक सफर का विस्तार संभव हुआ है।
--आईएएनएस
भाजपा देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर करेगी विस्तारकों की तैनाती, सुनील बंसल के नेतृत्व में बनाई कमेटी
अपने नेताओं की गिरफ्तारी से भड़के विहिप ने तमिलनाडु सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope