नई दिल्ली। नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) एसएससी (सीजीएल) 2018 के परिणाम में देरी को लेकर और बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर कनॉट प्लेस में मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कोनवोकेशन गाउन पहनकर लोगों से भीख भी मांगी। एनएसयूआई का कहना है कि " भीख मांगकर सरकार को संदेश दिया है कि छात्रों को जल्द से जल्द रोजगार दिए जाएं अन्यथा देश के युवा बेरोजगारी के कारण कटोरा उठाने पर मजबूर हो जाएंगे।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन का कहना है कि "2018 में आयोजित हुए एसएससी के एग्जाम के 850 दिन बाद भी युवा अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सरकार रिजल्ट न जारी करके छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। जिसके कारण छात्र एवं युवा लगातार बेरोजगारी का शिकार हो रहे है। "
एनएसयूआई ने दावा किया कि, "आकड़ों के अनुसार 2017 में एसएससी की एक भी ज्वाइनिंग नहीं हुई। 2018 के एसएससी परिणाम एवं अंतिम मैरिट लिस्ट अभी तक जारी नहीं हुई है। 2019 में अभी तक एसएससी की परीक्षा ही नहीं हुई है। 2018-19 में रेलवे के अंदर 90 हजार वैकेंसी निकली, जिसके लिए 2.43 करोड़ आवेदन आए, लेकिन परीक्षा का आयोजन ही नहीं हुआ।"
--आईएएनएस
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को मिली उम्र कैद की सजा
PAN को आधार से लिंक करने की समय सीमा 30 जून तक बढ़ी
सबरीमाला से 62 तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही बस पलटी
Daily Horoscope