• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

देश में अब कोविड मामलों की कुल संख्या 8.2 लाख से ज्यादा, 4 दिन में 1 लाख का चिंताजनक इजाफा

Now the total number of Kovid cases in the country is more than 8.2 lakhs - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। देश ने पिछले 24 घंटों में 27,114 नए कोरोनावायरस मामले और 519 मौतों का अब तक का सर्वाधिक वृद्धि का रिकॉर्ड दर्ज किया। स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को आए आंकड़ों में कहा गया कि अब देश में मामलों की कुल संख्या आठ लाख से अधिक हो गई है। केवल 4 दिन में देश में मामलों की संख्या में 1 लाख का चिंताजनक इजाफा हुआ है।

आंकड़ों के अनुसार, कुल 8,20,916 मामलों में से अब तक 5,15,385 मरीज ठीक हुए हैं जबकि देश में 2,83,407 सक्रिय मामले हैं। अब कोविड -19 रोगियों के ठीक होने की संख्या और सक्रिय मामलों की संख्या का अंतर दो लाख तक बढ़ गया है।

इसके साथ कोविड-19 रोगियों की रिकवरी दर 62.42 प्रतिशत हो गई है और मृत्यू दर घटकर 2.72 प्रतिशत रह गई है। हालांकि, इसके बाद भी भारत, अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर दुनिया का सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 2,82,511 नमूनों का परीक्षण किया गया।

महाराष्ट्र 2,38,461 मामलों और 9,893 मौतों के साथ देश में सबसे अधिक कोरोना प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां पिछले 24 घंटों में 226 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद तमिलनाडु 1,829 मौतों और 1,30,261 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है।

पिछले 24 घंटों में 2,089 नए मामलों और 42 मौतों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कुल 1,09,140 मामले और 3,300 मौतें दर्ज हो चुकी हैं।

10 हजार से अधिक मामलों वाले राज्यों में गुजरात (40,069) , उत्तर प्रदेश (33,700), राजस्थान (23,174), मध्य प्रदेश (16,657), पश्चिम बंगाल (27,109), हरियाणा (19,934), कर्नाटक (33,418), आंध्र प्रदेश (25,422), तेलंगाना (32,224), असम (14,600) और बिहार (14,575) शामिल हैं।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक स्तर पर मामलों की कुल संख्या 12.4 मिलियन यानि कि 1.2 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि मौतों की संख्या 6 लाख के करीब हो गई है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Now the total number of Kovid cases in the country is more than 8.2 lakhs
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: country, kovid-19, more than 82 lakhs, coronavirus, covid-19, unlock 02, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved