नई दिल्ली। मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतने पर पूरा देश मानुषी छिल्लर को बधाई दे रहा है। लेकिन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने अलग ही अंदाज में प्रतिक्रिया दी। जिस पर अब विरोध शुरू हो गया है। हालांकि, विवाद बढ़ता देख थरूर ने अपने ट्वीट पर माफी मांग ली है। दरअसल, थरूर ने मानुषी की जीत को नोटबंदी से जोड़ दिया। थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए रविवार को ट्वीट किया, नोटबंदी एक गलती थी। भाजपा को ये समझना चाहिए कि हमारा कैश दुनिया पर राज करता है, यहां तक कि हमारी ‘छिल्लर’ भी मिस वर्ल्ड बन गई है। आपको बता दें कि भारत में खुले पैसों को बोलचाल की भाषा में चिल्लर कहा जाता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
थरूर के इस ट्वीट पर अनुपम खेर और ट्विटर यूजर्स ने ऐतराज जताया। फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट के चेयरमैन अनुपम खेर ने कहा आपका स्तर इतना क्यों गिर गया। एक यूजर ने कहा, चिल्लर और छिल्लर में अंतर होता है थरूर जी। राजनीतिक निशाना साधना हो तो कुछ भी। हद है। कृपया उस लडक़ी का मजाक ना उड़ाएं, जिसने हमें सम्मान दिलाया।। एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया सर छिल्लर एक बहादुर कम्युनिटी है। किसी समाज का मजाक ना उड़ाएं। आप थरूर हैं.. थोर नहीं।
थरूर ने मांगी माफी
सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट का विरोध होने का बाद थरूर ने एक और ट्वीट कर माफी मांगी। विवाद बढऩे के बाद थरूर ने ट्वीट किया, आज हल्के-फुल्के अंदाज में किए गए ट्वीट से जिन लोगों को ठेस पहुंची है, उनसे माफी मांगता हूं। मेरा मकसद निश्चित रूप से उस युवा लडक़ी को ठेस पहुंचाना नहीं थास, जिनके जवाब की मैंने अलग से तारीफ की है।
छिल्लर के सिर सजा मिस वर्ल्ड-2017 का ताज
सभी महिला पहलवानों को रिहा कर दिया गया - दिल्ली पुलिस
आईपीएल 2023 - सीएसके और जीटी के बीच फाइनल बारिश में धुला, आज होगा मैच
सीबीआई ने ऋण धोखाधड़ी मामले में बॉलीवुड निर्माता बंटी वालिया पर मामला दर्ज किया
Daily Horoscope