नई दिल्ली । लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने अक्टूबर-नवम्बर में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में अकेले दम पर लड़ने का फैसला किया है।
पार्टी कार्यकारिणी ने रविवार को फैसला लिया कि वह नीतीश कुमार के नेतृत्व में नहीं बल्कि अकेले बिहार के मतदाताओं का सामना करेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लोजपा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव में राज्य
स्तर पर गठबंधन में शामिल जनता दल-युनाइटेड (जदयू) से वैचारिक मतभेद के
कारण पार्टी ने गठबंधन से अलग चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। हालांकि लोजपा
ने इस बयान में यह नहीं बताया है कि पार्टी कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार
उतारेगी। लेकिन इससे पहले पार्टी की ओर से कई बार कहा गया है कि प्रदेश की
143 विधानसभा सीटों पर तैयारी मुक्कमल है, जहां लोजपा अपने उम्मीदवार उतार
सकती है।
राजग गठबंधन में लोजपा 42 सीटें मांग रही थी। लेकिन अब
पार्टी ने अकेले दम पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है और जदयू से वैचारिक
मतभेद को गठबंधन से अलग होने का कारण बताया है।
पार्टी की ओर से
जारी बयान में कहा गया कि लोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में सभी सदस्यों ने
पार्टी के संस्थापक व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की सेहत के संबंध
में चर्चा की और ईश्वर से उनके जल्द वह स्वस्थ होकर सबके बीच आने की कामना
की।
लोजपा ने बिहार फस्र्ट बिहारी फस्र्ट' विजन डॉक्यूमेंट प्रदेश
में लागू करने के अपने संकल्प को दोहराया। पार्टी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर
और लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ लोक जनशक्ति पार्टी का
मजबूत गठबंधन है।
लोजपा ने कहा, "राज्य स्तर पर व विधानसभा चुनाव
में गठबंधन में मौजूद जनता दल (युनाइटेड) से वैचारिक मतभेदों के कारण बिहार
में लोक जनशक्ति पार्टी ने गठबंधन से अलग चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।"
पार्टी
ने कहा कि कई सीटों पर जदयू के साथ उसकी वैचारिक लड़ाई हो सकती है। उन
सीटों पर जनता निर्णय करे कौन सा प्रत्याशी बिहार के हित में बेहतर है।
पार्टी
ने कहा, "लोक जनशक्ति पार्टी बिहार फस्र्ट बिहारी फस्र्ट विजन डॉक्यूमेंट
लागू करना चाहती थी, जिस पर गठबंधन में समय रहते सहमति नहीं बन पाई।"
लोजपा
ने कहा कि चुनाव परिणाम आने पर जीत हासिल करने वाले पार्टी के सभी विधायक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास मार्ग के साथ रहकर भाजपा-लोजपा सरकार
बनाएंगे।
--आईएएनएस
--आईएएनएस
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope