• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार 'नॉट फाउंड सूटेबल' किए गए

Not found fit in reserved category candidates in the appointment of Assistant Professor - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्व स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज के विभिन्न विभागों में हाल ही में हुए इंटरव्यू में तदर्थ सहायक प्रोफेसर के पदों पर एससी,एसटी,ओबीसी कोटे के उम्मीदवारों को नॉट फाउंड किए जाने के बाद विवाद उत्पन्न हो गया है। शिक्षकों ने इसकी जांच उच्चाधिकारियों से कराने की मांग की है। दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (डीटीए) ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में गुरुवार को इस मुद्दे पर एक विशेष याचिका दाखिल की है। अपनी इस याचिका में बताया गया है कि स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज ने विभिन्न विभागों में तदर्थ सहायक प्रोफेसरों के पदों पर साक्षात्कार लिए थे, लेकिन साक्षात्कार के बाद कुछ विभागों में एससी, एसटी और ओबीसी कोटे के उम्मीदवारों को नॉट फाउंड सूटेबल कर दिया गया है। डीटीए के मुताबिक इन श्रेणियों में योग्य उम्मीदवार उपलब्ध थे ,उन्हें जानबूझकर सिस्टम में आने से रोका गया। जिन विभागों में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नॉट फाउंड सूटेबल किया गया है उनमें 02 पद ओबीसी ( रसायन विज्ञान व राजनीति विज्ञान विभाग ) 02 एससी पद ( रसायन विज्ञान व भौतिकी विभाग ) 01 एसटी पद ( वाणिज्य विभाग ) है। इसके अलावा कम्प्यूटर साइंस से ओबीसी पद खत्म कर दिया गया व ज्योलॉजी में एक ओबीसी पद पर इंटरव्यू नहीं किया। डीटीए के प्रभारी डॉ हंसराज सुमन ने कहा कि, "इंटरव्यू में शामिल सभी विभागों में योग्य उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, लेकिन चयन बोर्ड के सदस्यों के प्रयासों के बावजूद कॉलेज प्रशासन ने आरक्षित श्रेणी के पदों को नॉट फाउंड सूटेबल कर दिया गया। आरक्षण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए संसदीय समिति ने पिछड़ा वर्ग आयोग, एससी- एसटी आयोग, यूजीसी, शिक्षा मंत्रालय व डीओपीटी के अधिकारियों को बुलाया था।
इस बैठक में दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने भविष्य में आरक्षित सीटों पर एनएफएस नहीं करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद 22 दिसम्बर 2020 राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने भी एनएफएस पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने डीयू के विभागों में सहायक प्रोफेसर की स्थायी नियुक्तियों में एनएफएस नहीं करने के लिए अपना प्रयास किया। आयोग के निदेशरें के बावजूद अब स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज ने कई एडहॉक पदों पर साक्षात्कारों में एनएफएस किया है।
एससी, एसटी आयोग राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में दायर याचिका में लिखा गया है कि जिन विभागों में स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज ने आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नॉट फाउंड सूटेबल किया गया है, उनकी जांच कराने के लिए एक कमेटी गठित करें। इस कमेटी में कॉलेज से बाहर के सदस्यों के अलावा डीओपीटी, यूजीसी, डीयू लायजन ऑफिसर को रखा जाए। साथ ही कमेटी यह भी जांच करें कि इन पदों पर कितने उम्मीदवार एडहॉक टीचर्स के साक्षात्कार के समय उपस्थित हुए, कितने अनुपस्थित ,चयन समिति की मिनट्स में किस आधार पर इन उम्मीदवारों को नॉट फाउंड सूटेबल किया गया है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Not found fit in reserved category candidates in the appointment of Assistant Professor
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: appointment of assistant professor, reserved category, candidates, not found suitable, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved