नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा। दिल्ली के संगम विहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की साझा रैली को संबोधित करते हुए नीतीश ने दिल्ली सरकार से सवाल किया कि पांच साल में क्या किया? सड़क की हालत जर्जर क्यों है? स्वास्थ्य सेवा बदहाल क्यों हैं? उन्होंने मुख्यमंत्री केजरीवाल से सवाल किया, "दिल्ली की जिम्मेदारी मिली थी, लेकिन आप सिर्फ झूठ बोलते रहे।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नीतीश ने केजरीवाल को उस बयान के लिए भी आड़े हाथ लिया जिसमे केजरीवाल ने बिहार के लोगों पर कटाक्ष किया था। बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा, "दिल्ली सबकी है।" उन्होंने साथ ही दिल्ली सरकार की मुफ्त नीति पर सवाल उठाते हुए कहा, "कही भी कुछ भी मुफ्त कर देने से जनता का भला नहीं होता है, इसका लाभ जनता को नहीं मिलता है। अगर जनता की हालत ठीक करनी हो तो उनकी स्थिति में सुधार करना होता है।"
जनता दल (यूनाइटेड) की पुरानी मांग को मानने के लिए उन्होंने केंद्र सरकार के फैसले की तारीफ करते हुए कहा, "1731 अनिधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत किया गया। यह जद(यू) की पुरानी मांग थी।"
बिहार के मुख्यमंत्री ने आम बजट की भी जमकर तारीफ की और कहा कि यह बजट आम लोगों के हित में है। उन्होंने कहा, "बजट सकारात्मक है। इनकम टैक्स में बदलाब से साधारण लोगों को फायदा होगा। बंजर भूमि पर सोलर पावर और प्री पेड बिजली का मीटर लगाने की योजना अच्छी है।"
सजा-ए-मौत पाने वाला राजस्थान का शख्स आज होगा रिहा, घटना के वक्त नाबालिग होने के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने दिए रिहाई के आदेश
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान की आज पेशी, उमेशपाल अपहरण कांड का होगा फैसला
एनर्जी ड्रिंक का आनंद लेते अमृतपाल की सेल्फी वायरल
Daily Horoscope