• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

Nirbhaya Case : दोषियों की फांसी टलने पर भावुक हुई निर्भया की मां, कहा- कोर्ट और सरकार सब तमाशा देख रहे

Nirbhaya mother said - our whole system supports criminals - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। निर्भया के गुनहगार फांसी के फंदे से एक बार फिर से बच गए हैं। निर्भया के लिए न्याय का इंतजार कुछ दिन और बढ़ गया है। दरअसल, निर्भया की मां आशा देवी ने कहा है कि उन्होंने हार नहीं मानी है और दोषियों को फांसी होने तक इसी प्रकार लड़ती रहेंगी।

दोषी पवन की दया याचिका राष्ट्रपति के सामने लंबित होने के कारण से पटियाला हाउस कोर्ट ने सोमवार को फांसी की सजा पर अगले आदेश तक रोक लगा दी। कोर्ट के फैसले के बाद आशा देवी ने सिस्टम की खामी पर सवाल उठाया। साथ ही यह भी दोहराया कि उन्होंने हार नहीं मानी है।

इसके अलावा आशा देवी ने कहा, कोर्ट अपने ही आदेश के पालन करने में इतना वक्त क्यों ले रही है। फांसी की सजा को बार-बार टालना हमारे सिस्टम की असफलता को दर्शाता है। हमारा पूरा सिस्टम अपराधियों को सपॉर्ट करता है।

राष्ट्रपति ने खारिज की दया याचिका

निर्भया दुष्कर्म मामले में मौत की सजा पाने वाले चारों दोषियों में से एक पवन गुप्ता ने सोमवार को भारत के राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दायर की। इस दया याचिका को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खारिज कर दिया है। बता दें कि वह एकमात्र दोषी था जिसने अब तक दया याचिका नहीं भेजी थी। इससे पहले पवन के वकील एपी सिंह एक बार फिर पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच थे और उनका कहना है कि डेथ वारंट पर रोक लगनी चाहिए, क्योंकि पवन ने राष्ट्रपति के सामने दया याचिका लगाई है। पटियाला हाउस कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब राष्ट्रपति ने पवन की दया याचिका खारिज कर दिया है।

इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट ने आज निर्भया गैंगरेप और मर्डर के दोषी अक्षय और पवन की अर्जी पर फैसला सुनाते हुए डेथ वारंट पर रोक लगाने की याचिका को खारिज कर दिया था । वहीं निर्भया गैंगरेप मामले के दोषी पवन गुप्ता की क्यूरेटिव याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई के बाद फैसला सुनाते हुए क्यूरेटिव याचिका खारिज कर दी है निर्भया की मां का दावा है कि कल ही दोषियों की फांसी होगी।


आपको बताते जाए कि तीन मार्च को सुबह 6 बजे चारों दोषियों -अक्षय सिंह, पवन गुप्ता, विनय कुमार शर्मा और मुकेश कुमार को फांसी दी जानी है। मामला दिसंबर 2012 में राष्ट्रीय राजधानी में एक 23 वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या से संबंधित है, जिसे बाद में निर्भया नाम दिया गया। इस मामले में एक किशोर सहित छह लोगों को आरोपी बनाया गया था। छठे आरोपी राम सिंह ने मामले में मुकदमा शुरू होने के बाद तिहाड़ जेल में कथित रूप से आत्महत्या कर ली। किशोर को 2015 में सुधारगृह में तीन साल बिताने के बाद रिहा कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Nirbhaya mother said - our whole system supports criminals
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: nirbhaya mother, asha devi, criminals support, system, patiala house court, hanged, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved