नई दिल्ली। निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के चार दोषियों को फांसी लगने के लगभग
12 घंटे पहले दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को तिहाड़ जेल प्रशासन से इन
दोषियों को अगले आदेश तक फांसी नहीं देने को कहा।
अतरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेद्र राणा ने आदेश पारित करते हुए कहा कि फांसी
को अगले आदेश तक के लिए टाला जाता है। पटियाला
हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को तिहाड़ जेल अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ जारी मौत के वारंट को निष्पादित नहीं करने का निर्देश दिया। इन चारों को शनिवार सुबह छह बजे फांसी दी जानी थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सुनवाई के दौरान तिहाड़ जेल ने कोर्ट में बताया
कि आप चाहें तो 1 फरवरी को तीन दोषियों को फांसी दी जा सकती है। वहीं निर्भया
पक्ष के वकील ने बताया कि दोषी फांसी से बचने के हथकंडे अपना रहे हैं।
उन्होंने भी तिहाड़ के तीन को फांसी वाले बयान का समर्थन किया।
कोर्ट के इस फैसले पर निर्भया की मां आशा देवी भावुक हो गईं। आशा देवी ने कहा कि दोषियों के वकील एपी सिंह ने मुझे चैलेंज करते हुए कहा कि दोषियों को कभी फांसी नहीं होगी। मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगी। सरकार को दोषियों को फांसी देनी होगी।
इससे पहले निर्भया दुष्कर्म और हत्याकांड के एक दोषी पवन ने फांसी पर लटकाए जाने के एक दिन पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अपनी सजा की समीक्षा करने के लिए एक याचिका दायर कर दी है। निर्भया केस में दोषी पवन गुप्ता ने जुवेनाइल याचिका को खारिज करने पर सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन फाइल किया।
एशियन गेम्स : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 19 रन से हराकर गोल्ड मेडल जीता
भोपाल में कांग्रेस पर जम कर बरसे पीएम मोदी, इसे जंग लगा लोहा बताया,कहा -कांग्रेस का ठेका अर्बन नक्सलियों के पास
मैं राहुल गांधी को हैदराबाद में मेरे खिलाफ लड़ने की चुनौती देता हूं: औवेसी
Daily Horoscope