नई दिल्ली। निर्भया दुष्कर्म और हत्याकांड के एक दोषी पवन ने फांसी पर लटकाए जाने के एक दिन पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अपनी सजा की समीक्षा करने के लिए एक याचिका दायर की। निर्भया केस में दोषी पवन गुप्ता ने जुवेनाइल याचिका को खारिज करने पर सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन फाइल किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपको बताते जाए कि निर्भया रेप एंड मर्डर के दोषी अक्षय की क्यूरेटिव याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को रद्द कर दी थी। निर्भया कांड में सजायाफ्ता मुजरिमों में से अब एक और विनय कुमार शर्मा ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजी है। विनय द्वारा दया याचिका भेजे जाने की पुष्टि उसके वकील डॉ. ए.पी. सिंह ने की। उल्लेखनीय है कि जब सजा-ए-मौत को अमल में लाए जाने की उल्टी गिनती शुरू हो गई तो, तो आरोपी भी अपने बचाव में हर संभव कदम उठा रहे हैं। उनके जो भी कानूनी अधिकार हैं, उन्हें वो इस्तेमाल कर रहे हैं।
एशियन गेम्स : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 19 रन से हराकर गोल्ड मेडल जीता
रमेश बिधूड़ी ने जेपी नड्डा से मुलाकात कर रखा अपना पक्ष
मैं राहुल गांधी को हैदराबाद में मेरे खिलाफ लड़ने की चुनौती देता हूं: औवेसी
Daily Horoscope