नई दिल्ली। निर्भया रेप एंड मर्डर के दोषी अक्षय की क्यूरेटिव याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज रद्द कर दी है। पांच जजों की बेंच ने अक्षय की याचिका खारिज कर दी है। वहीं दूसरी ओर, निर्भया केस में दोषियों की 1 फरवरी को होने वाली फांसी पर रोक लगाने की मांग को लेकर उनके वकील एपी सिंह पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
निर्भया कांड में सजायाफ्ता मुजरिमों में से अब एक और विनय कुमार शर्मा ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजी है। विनय द्वारा दया याचिका भेजे जाने की पुष्टि उसके वकील डॉ. ए.पी. सिंह ने की। उल्लेखनीय है कि जब सजा-ए-मौत को अमल में लाए जाने की उल्टी गिनती शुरू हो गई तो, तो आरोपी भी अपने बचाव में हर संभव कदम उठा रहे हैं। उनके जो भी कानूनी अधिकार हैं, उन्हें वो इस्तेमाल कर रहे हैं।
हालांकि पिछले पंद्रह दिनों से कभी न कभी कोई न कोई आरोपी किसी न किसी कानूनी सहारे की मदद से अदालतों में अपना पक्ष रखने पहुंच रहे हैं। यह अलग बात है कि हर अदालत में उन्हें जबाब 'न' में ही मिल रहा है। चारों आरोपियों में से एक विनय कुमार शर्मा ने राष्ट्रपति के यहां दया याचिका भेज दी। इस उम्मीद में कि अगर किस्मत साथ दे गई, तो शायद गर्दन में फंदा कसने/ पड़ने से बच जाए। अब उसे इंतजार है राष्ट्रपति के जबाब का।
गिरिराज सिंह ने संसद परिसर में लहराया सोनिया गांधी और सोरोस का पोस्टर, पूछा- रिश्ता क्या कहलाता है?
संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन बोले , राहुल गांधी ने भरोसा दिया, आर्थिक मदद नहीं की
महाकुंभ के लिए प्रयागराज तैयार, दमक रही शहर की दीवारें, संस्कृति के रंग भर रहे युवा कलाकार
Daily Horoscope