• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मध्य प्रदेश के सागर में दीवार गिरने से नौ बच्चों की मौत, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जताया शोक

Nine children died due to wall collapse in Sagar Madhya Pradesh Congress President Mallikarjun Kharge expressed grief - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के सागर जिले के शाहपुर में रविवार को दीवार गिरने से नौ बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे में कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शोक जताया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा, "मध्य प्रदेश के सागर में भारी बारिश से दीवार गिरने के कारण नौ बच्चों की मृत्यु का समाचार बेहद हृदयविदारक है। कई लोग घायल भी हुए हैं। शोकाकुल परिवारों को हमारी ओर से गहरी संवेदनाएं और हम घायल पीड़ितों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। सरकार व प्रशासन से आग्रह है कि पीड़ित परिवारों को त्वरित मुआवजा दिया जाए और भारी बारिश व खराब मौसम से ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों, उसके लिए उचित कदम उठाए जाए। ऐसी लापरवाही दुर्भाग्यपूर्ण है।''

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना नहीं हत्या है। जनता ने जितने प्यार से मध्य प्रदेश सरकार के लिए भाजपा को चुना, उतनी ही निर्दयता से उनके बच्चों की हत्या की जा रही हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया। सीएम मोहन यादव ने एक्स पर लिखा, ''आज सागर जिले के शाहपुर में अतिवृष्टि के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से नौ मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है। घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है।

उन्होंने आगे लिखा कि भगवान से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें। हादसे में घायल बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4 -4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। ओम शांति।।''

जानकारी के अनुसार, शाहपुर क्षेत्र में बच्चे हरदौल मंदिर के करीब कच्ची मिट्टी से शिवलिंग बनाने के लिए इकट्ठा हुए थे। इसी दौरान एक मकान की दीवार गिर गई और उसके नीचे बच्चे दब गए।

--आईएएनएस




ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Nine children died due to wall collapse in Sagar Madhya Pradesh Congress President Mallikarjun Kharge expressed grief
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: nine children died, wall collapse, sagar, madhya pradesh, congress president, mallikarjun kharge, expressed grief, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved