नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ऑनलाइन गेमिंग के जरिए नाबालिगों के धर्मांतरण से जुड़े एक मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद कर रही है। एक अधिकारी ने यहां गुरुवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस ने मामले में जांच एजेंसी की मदद का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा, यूपी पुलिस करन शाहनवाज उर्फ बद्दो के विदेश भागने की आशंका के मद्देनजर उसके लिए लुकआउट सकरुलर (एलओसी) जारी करने की योजना बना रही है। पुलिस वर्तमान में उसकी तलाश में देश भर के कई राज्यों में छापेमारी कर रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने इस मामले में एक मौलाना को गिरफ्तार किया है, जो गाजियाबाद की जामा मस्जिद का मौलाना है। वह मस्जिद की 15 सदस्यीय समिति के सदस्य भी हैं। कान शाहनवाज उसका सहयोगी है और फिलहाल फरार है।
गौरतलब है कि गाजियाबाद पुलिस को देश के अलग-अलग हिस्सों से चार नाबालिगों के धर्मांतरण की सूचना मिली थी। इनमें से एक फरीदाबाद, दूसरा चंडीगढ़ और बाकी दो गाजियाबाद के ही रहने वाले हैं।
हालांकि यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है, क्योंकि गाजियाबाद पुलिस को कई अन्य राज्यों से लगातार ऐसे इनपुट मिल रहे हैं, जो इशारा कर रहे हैं कि कई जगहों पर बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हुआ है।
30 मई को गाजियाबाद के राजनगर निवासी एक व्यक्ति ने धर्मांतरण के एक मामले को लेकर कविनगर थाने में प्राथमिकी (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका बेटा शुरू में ऑनलाइन गेमिंग में शामिल था और बाद में उसका धर्म परिवर्तन हुआ।
प्राथमिकी में संजय नगर सेक्टर-23 मस्जिद के मौलवी अब्दुल रहमान और मुंबई के बद्दो नाम के एक अन्य व्यक्ति का नाम शामिल है। दोनों पर हिंदू लड़कों का ब्रेनवॉश करने और उनसे नमाज पढ़ाने का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने 4 जून को मस्जिद के मौलवी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया था।(आईएएनएस)
अधीर रंजन चौधरी की मांग : कनाडा में पीएम के कटआउट का अपमान करने, भारतीय झंडा जलाने वाले खालिस्तानी तत्वों पर करें कार्रवाई
केंद्रीय नेतृत्व ने नीतीश कुमार को साथ लेने का फैसला लिया तो भाजपा में हो जाएगा विद्रोह : सुशील मोदी
सैन्य गठबंधन नहीं, हम विवादों का शंतिपूर्ण हल चाहते हैं : सेनाध्यक्ष मनोज पांडे
Daily Horoscope