नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 22 अप्रैल को सुंजवां आतंकी हमले के मामले में पुलवामा निवासी आबिद अहमद मीर को गिरफ्तार करने का दावा किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एनआईए ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। यह मामला जम्मू के सुंजवां इलाके में अज्ञात आतंकवादियों द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाकर्मियों पर अंधाधुंध गोलीबारी से संबंधित है, जिसमें सीआईएसएफ का एक एएसआई शहीद हो गया था और कई अन्य घायल हो गए थे।
सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग में दो आतंकवादी मारे गए। मामला शुरू में पीएस बाहू फोर्ट, जम्मू में दर्ज किया गया था और बाद में एनआईए ने इसकी जिम्मेदारी संभाल ली थी।
जांच के दौरान जांच एजेंसी को पता चला कि मीर जैश-ए-मोहम्मद का ओवर ग्राउंड वर्कर है। वह गिरफ्तार आरोपी बिलाल अहमद वागे का करीबी सहयोगी है। वह जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तान स्थित आकाओं के भी संपर्क में था। उसने जानबूझकर और स्वेच्छा से अन्य सह-आरोपियों को समर्थन दिया था।
मामले में आगे की जांच जारी है।
--आईएएनएस
पीएम मोदी भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए हैदराबाद पहुंचे
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को लेकर सीएम अशोक गहलोत की राजनीति की कार्यशाला
तृणमूल विधायक निर्मल माजी पर लगा ममता बनर्जी की तुलना 'अल्लाह' से करने का आरोप
Daily Horoscope