नई
दिल्ली। गुवाहाटी में जीएसटी कांउसिंल
की बैठक जो पिछले दिनों हुई थी, उसमें लिए गए फैसलों के परिणाम आज से आने शुरू हो गए
है। लेकिन प्रोडक्ट के दाम कम होने के लिए आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा।लेकिन आप
आज से ही होटल में खाना खाने जा रहे हैं तो आपको सिर्फ 5% टैक्स देना होगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बता दें
कि होटल एसी हो या नॉन एसी दोनों में सिर्फ 5 फीसदी टैक्स देना होगा।
जानकारी के
मुताबिक गुवाहाटी जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई उत्पादों में जीएसटी के दाम घटाए
है।इसमें जनता
को राहत देने के लिए कई उत्पादों से टैक्स स्लैब में बदलाव किया था।
हालांकि इस फैसले से होटल मालिकों में थोड़ी नाराजगी जरूर है।वहीं फिलहाल
बाजार में पुराने रेट पर ही बिक रहा सामान पड़ा हुआ है ऐसे में दुकादार नये रेट नये उत्पादों के बाजार में आने के बाद ही लागू कर सकते है।
एग्जिट पोल : नरेंद्र मोदी के लिए खतरे की घंटी? वह दिन गए, जब पसीना गुलाब था!
हिंदू समाज को एकजुट होकर मिटाना चाहिए मतभेद : मोहन भागवत
इजराइल का सेंट्रल ग़ज़ा में मस्जिद पर हमला, कई लोगों के मारे जाने की आशंका
Daily Horoscope