नई दिल्ली। पूर्वोत्तर भारत के तीन राज्यों - त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में मतगणना जारी है। तीनों राज्यों से मतगणना के शुरूआती रुझान आने लगे हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार त्रिपुरा में भाजपा 28 सीटों पर, त्रिपरा मोथा पार्टी 11 सीटों पर, कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 11 सीटों पर आगे चल रही है। मतों की गिनती अभी जारी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वही चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी 19 सीटों से आगे चल रही है। मतगणना जारी है।है।और इससे यह साफ-साफ नजर आने लगा है कि त्रिपुरा और नागालैंड में एक बार फिर से भाजपा के एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है, वहीं मेघालय में त्रिशंकु विधान सभा के आसार नजर आ रहे हैं। त्रिपुरा में लगातार दूसरी बार भाजपा गठबंधन सरकार बनने के संकेत शुरूआती रुझान से मिलने लगे हैं। त्रिपुरा में भाजपा अपने सहयोगी आईपीएफटी के साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी और गठबंधन बहुमत की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है।
वहीं नागालैंड में भी शुरूआती रुझान में एक बार फिर से भाजपा गठबंधन सरकार की वापसी नजर आने लगी है। नागालैंड में भाजपा एनडीपीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी और शुरूआती रुझानों में गठबंधन प्रचंड बहुमत हासिल करता नजर आ रहा है।
मेघालय में चुनाव से पहले भाजपा ने सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगी एनपीपी के मुख्यमंत्री कॉनरोड संगमा का साथ छोड़कर सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था। राज्य में भाजपा को पिछली बार के मुकाबले ज्यादा सीटें तो मिलती नजर आ रही हैं लेकिन फिलहाल राज्य में कोई भी पार्टी अपने दम पर बहुमत हासिल करती दिखाई नहीं दे रही है।(आईएएनएस)
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस के समय सीबीआई ने मोदी को फंसाने के लिए मुझे मजबूर किया : अमित शाह
भगोड़े अमृतपाल सिंह के संदिग्ध बॉडीगार्ड के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में केस
Daily Horoscope