• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

NCW ने रेप टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी से पूछे ये सवाल, मंत्री ने भी साधा निशाना

नई दिल्ली। संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रेप इन इंडिया वाले बयान के लिए उन पर निशाना साधा और उनके बदले पार्टी से माफी की मांग की। मंत्री ने कहा कि उन्हें समझ नहीं है। जोशी ने कहा कि लोकसभा में सत्ता पक्ष ने राहुल के बयान का मुद्दा उठाया, लेकिन न तो राहुल गांधी न ही उनकी पार्टी और न ही उनके नेता ने इस पर माफी मांगी। इसके उलट उन्होंने बयान का बचाव किया।

जोशी ने दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित होने के बाद प्रेस ब्रीफिंग में कहा, यह निंदनीय है। वे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को क्या संदेश देना चाहते हैं? ऐसे समय जब प्रधानमंत्री मेक इन इंडिया के बारे में बात कर रहे हैं, उनका रेप इन इंडिया वाला बयान काफी अपमानजनक है। उन्होंने कहा, मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि राहुल गांधी को समझ नहीं है। इसलिए वह इस पर प्रतिक्रिया नहीं देंगे। कांग्रेस पार्टी को कुछ समझ है, इसकी अध्यक्ष या पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता को माफी मांगनी चाहिए।

जोशी ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि जब सत्र की समाप्ति पर अध्यक्ष अपना समापन भाषण देने की कोशिश कर रहे थे, और वह परेशान थे। उन्होंने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही राहुल गांधी का रेप इन इंडिया का बयान सभी महिलाओं का अपमान है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने शुक्रवार को राहुल के बयान पर हंगामे के बीच शीतकालीन सत्र की समाप्ति पर सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।

यह भी पढ़े

Web Title-NCW slams Rahul Gandhi on rape remarks, Minister also targets him
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ncw, rahul gandhi, rape remarks, national commission for women, rape in india, make in india, prahlad joshi, smriti irani, rekha sharma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi, ncw slams rahul gandhi on rape remarks, minister also targets him
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved