• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार लेंगे पीएम पद की शपथ, नेहरू के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले देश के दूसरे नेता बनेंगे

Narendra Modi will take oath as PM for the third consecutive time today, he will become the second leader of the country to achieve this feat after Nehru - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। उनके साथ भाजपा के कई नेता और एनडीए से सहयोगी दलों के कई सांसद भी आज मंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं।
वह देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद दूसरे ऐसे नेता होंगे जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री का पद संभालेंगे।

नये संसद भवन के निर्माण में शामिल 250 से अधिक श्रमिकों को भी पीएम के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। वे दोपहर बाद तीन बजे के लगभग भाजपा के वरिष्ठ नेता मनसुख मंडाविया के घर पर एकत्र होंगे और वहां से शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन जायेंगे।

केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के कई लाभार्थियों के साथ ही विकसित भारत के ब्रांड एंबेसडर, वंदे भारत ट्रेन और इस तरह की अन्य कई परियोजनाओं से जुड़े व्यक्तियों, ट्रांसजेंडर्स, सफाईकर्मियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। विपक्षी दलों के नेताओं को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है।

भारत की 'पड़ोसी पहले' नीति और 'सागर' दृष्टिकोण की सर्वोच्च प्राथमिकता के अनुरूप शपथ ग्रहण समारोह के लिए पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के नेताओं को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। समारोह में उपस्थित विदेशी नेताओं को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु राष्ट्रपति भवन में रात्रि भोज भी देंगी।

पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण से पहले आज सुबह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर शहीद जवानों को नमन भी किया।

वह सबसे पहले महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल 'सदैव अटल' पर जाकर उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित की। अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर काफी संख्या में मौजूद लोगों ने 'भारत माता की जय', 'मोदी-मोदी' और ' मोदी जी को - जय श्रीराम' जैसे नारों से उनका अभिवादन किया। लोग 'अटल बिहारी वाजपेयी - अमर रहे' के नारे लगाते भी सुनाई दिए।

इसके बाद पीएम ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीद जवानों को भी नमन किया। वहां तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Narendra Modi will take oath as PM for the third consecutive time today, he will become the second leader of the country to achieve this feat after Nehru
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new delhi, pm narendra modi, prime minister, president, draupadi murmu, bjp, prime minister jawaharlal nehru, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved