नई दिल्ली। पाकिस्तान स्थित सिखों के सबसे बड़े तीर्थस्थल ननकाना साहिब में 3 जनवरी को हुई हिंसा के विरोध में यहां पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया। लाहौर के पास पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे में हमले के बाद से भारतीय विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग की ओर जैसे ही प्रदर्शनकारी जाने लगे पुलिस ने उन्हें रोका और कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। इस कार्रवाई में 141 पुरुष और 31 महिलाओं को पकड़ा गया है।
सैकड़ों की संख्या में ननकाना साहिब में रह रहे मुस्लिम निवासियों ने गुरुद्वारे पर कथित तौर पर पत्थरबाजी की थी। मोहम्मद हसन नाम के एक युवक पर आरोप है कि उसने एक सिख लड़की का अपहरण किया और फिर जबरन उससे शादी की। अदालत ने लड़की को उसके परिजनों के पास वापस भेज दिया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो क्लिप से पता चला कि भीड़ का नेतृत्व मोहम्मद हसन के परिवार ने ही किया था।
(IANS)
ब्रिस्बेन टेस्ट : ऋषभ पंत की दमदार पारी के बदौलत भारत ने आस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया, 2 -1 से जीती टेस्ट सीरीज
राहुल गांधी ने कृषि कानूनों पर 'खेती का खून तीन काले कानून' बुकलेट जारी की, देखें तस्वीरें
सरकार और किसान दोनों का ही मानना है कि बातचीत से ही हल निकलेगा, लेकिन हल कब निकलेगा ये नहीं पता : राकेश टिकैत
Daily Horoscope