नई दिल्ली। राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में चल रहे नेतृत्व संकट के बीच वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने गुरुवार को कहा कि वे महासचिव के.सी.वेणुगोपाल के साथ कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक की संभावित तारीख पर चर्चा करेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह पूछे जाने पर कि राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद अंतरिम प्रमुख के तौर पर पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा, वोरा ने कहा, मैं चर्चा करूंगा कि वरिष्ठता के आधार पर फैसला लिया जाए या उम्र या कार्यकाल के आधार पर।
वोरा की यह टिप्पणी राहुल के औपचारिक रूप से पार्टी प्रमुख पद से इस्तीफे के एक दिन बाद आई है। राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है।
(IANS)
यूपी में आतंकी गिरफ्तार, नूपुर शर्मा को मारने की मिली थी जिम्मेदारी
लेखक सलमान रुश्दी पर पश्चिमी न्यूयॉर्क में व्याख्यान से पहले हमला
क्रिप्टो-करेंसी में काम करने वाली कंपनियों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई
Daily Horoscope