नई दिल्ली। इस सप्ताह पूरे देश में मानसून (Monsoon) मेहरबान रहेगा। देश के अधिकांश हिस्सों में इस सप्ताह संतोषजनक बारिश होने की संभावाना जताई गई है। स्काइमेट (Skymet) की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर भारत में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 22 और 23 जुलाई को कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा के आसार हैं, जबकि मैदानी भागों में इस दौरान छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
निजी मौसम पूर्वानुमानकर्ता ने कहा कि उत्तर भारत के पहाड़ों और मैदानों में 24 जुलाई से बारिश बढऩे की संभावना है। स्काइमेट का अनुमान है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है, जबकि अधिकांश स्थानों पर 27 जुलाई से बारिश में कमी आ सकती है।
हालांकि राजस्थान के उत्तर-पूर्वी भागों में सप्ताह के आखिरी दिनों में भी भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात और दक्षिण पूर्वी राजस्थान में 22 और 23 जुलाई को कुछ स्थानों पर बादलों की गर्जना के साथ वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की जा सकती है।
स्काइमेट के अनुसार, मध्य प्रदेश में 24 जुलाई को बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी और राज्य में मध्यम से भारी वर्षा। उत्तरी मध्य प्रदेश में भी इस दौरान वर्षा के आसार हैं। दूसरी ओर महाराष्ट्र और गुजरात में 24 और 25 जुलाई को अच्छी बारिश होने की संभावना है।
महाराष्ट्र में 26 और 28 जुलाई के बीच अधिकांश शहरों में मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। इस दौरान गुजरात के पूर्वी भागों और राजस्थान में अच्छी बारिश दर्ज की जाएगी। गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में 28 जुलाई को अच्छी बारिश हो सकती है।
चैत्र नवरात्रि के आगमन पर देश भर के मंदिरों में उमड़ी भीड़...देखे तस्वीरें
दिल्ली में पीएम के खिलाफ पोस्टर लगाने पर 100 एफआईआर, 6 लोग गिरफ्तार
पाकिस्तान, अफगानिस्तान में शक्तिशाली भूकंप से 12 की मौत
Daily Horoscope