• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

LIVE मानसून सत्र : महिलाओं की सुरक्षा, मॉब लिंचिंग जैसे मुद्दों पर ध्यान की जरूरत -वेणुगोपाल

Monsoon Session LIVE: No-confidence motion to be taken up in Lok Sabha - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। संसद के मॉनसून सत्र का तीसरा दिन है और आज लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ पहले अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराई जाएगी। बुधवार को टीडीपी सांसद की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने मंजूर किया था, जिसके बाद उस पर चर्चा के लिए शुक्रवार का दिन तय हुआ था।


अविश्वास प्रस्ताव से जुड़ी पल-पल की अपडेट::::


- महिलाओं की सुरक्षा, मॉब लिंचिंग जैसे कुछ मुद्दों पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है: AIADMK के सांसद पी वेणुगोपाल

- AIADMK के सांसद पी वेणुगोपाल ने केंद्र से योजनाओं के लिए बकाया फंड जारी करने का अनुरोध किया।

- लोकसभा में इस समय बोल रहे हैं AIADMK के सांसद पी वेणुगोपाल।

- यह संसद है, मुन्ना भाई का झप्पी वाला एरिया नहीं है: राहुल गांधी के पीएम के पास जाकर गले मिलने पर हरसिमरत कौर

- फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा था कि राफेल डील की डीटेल्स सबके सामने नहीं लाई जा सकतीं: राहुल गांधी के आरोपों के जवाब में निर्मला सीतारमण, रक्षा मंत्री

-लोकसभा में अभी चल रहा है रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का भाषण।

- प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते समय अभी कुछ आंकड़े दिए गए। जिन आंकड़ों का कोई सबूत न हो, उन्हें पेश नहीं करना चाहिए: सुमित्रा महाजन, लोकसभा स्पीकर

- सुमित्रा महाजन ने राहुल गांधी को कहा बहस में सीधे आरोप न लगाएं। उन्होंने कहा कि मंत्री को भी आरोप का जवाब देने का समय मिलता है। मैंने कई बड़े नेताओं को आरोप पर जवाब देने के लिए वक्त देते देखा है।

- आरोप लगाओ तो सामने वाले को भी बोलने का मौका दो: राहुल गांधी से सुमित्रा महाजन, लोकसभा स्पीकर

- मैं मानती हूं कि यह अविश्वास प्रस्ताव है, लेकिन बिना सबूत के आरोप नहीं लगाने चाहिए: सुमित्रा महाजन, लोकसभा स्पीकर








- आप मुझे पप्पू और बहुत गालियां देकर बुला सकते हैं, लेकिन मेरे अंदर आपके लिए नफरत नहीं है, यह कहने के बाद राहुल गांधी पीएम मोदी के पास जाकर उनसे गले मिले।

- अपने भाषण के बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जाकर उनसे हाथ मिलाया।
- मैं दिल से कहता हूं कि मैं प्रधानमंत्री, बीजेपी और आरएसएस का आभारी हूं कि इन्होंने मुझे कांग्रेस का मतलब समझाया। इसके लिए मैं इनको धन्यवाद देता हूं। इन्होंने मुझे हिंदू होने का मतलब सिखाया: राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
- अभी जब मैं अंदर गया तो विपक्ष ने मुझे बधाई दी कि अच्छा बोले, लेकिन आपके ही साथियों ने मुझसे कहा कि बहुत अच्छा बोले: बीजेपी से राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
- पीएम और बीजेपी के अध्यक्ष अलग तरह के राजनेता हैं। वे सत्ता को गंवाना नहीं चाहते: लोकसभा में राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
- जब भी किसी को मारा जाता है, दबाया जाता है तो वह हमला आंबेडकर जी के संविधान और इस सदन पर होता है: लोकसभा में राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
- दलित, अल्पसंख्यक और आदिवासी मारे जा रहे हैं और प्रधानमंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकल रहा। मंत्री जाकर उन पर (दोषियों पर) हार डालते हैं: राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
- भारत की ऐसी छवि बन गई है कि वह अपने इतिहास में पहली बार महिलाओं की रक्षा नहीं कर पा रहा है: राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
- कुछ ही दिन पहले एमएसपी का जुमला दिया गया: मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी
- प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते समय अभी कुछ आंकड़े दिए गए। जिन आंकड़ों का कोई सबूत न हो, उन्हें पेश नहीं करना चाहिए: सुमित्रा महाजन, लोकसभा स्पीकर
- सुमित्रा महाजन ने राहुल गांधी को कहा बहस में सीधे आरोप न लगाएं। उन्होंने कहा कि मंत्री को भी आरोप का जवाब देने का समय मिलता है। मैंने कई बड़े नेताओं को आरोप पर जवाब देने के लिए वक्त देते देखा है।

- भाषण के बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जाकर उनसे हाथ मिलाया।

- हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही 1 बजकर 45 मिनट तक के लिए स्थगित।
- लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण के बीच हंगामा, अनंत कुमार ने कहा- बिना सबूतों के लगा रहे आरोप।
- पूरी दुनिया में पेट्रोल के दाम गिर रहे हैं, लेकिन हिंदुस्तान में ऊपर जा रहे हैं: राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
- प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ होगा लेकिन किसानों का नहीं: लोकसभा में राहुल गांधी
- प्रधानमंत्री जी ने हमारे सैनिकों को धोखा दिया: लोकसभा में राहुल गांधी
- प्रधानमंत्री जी ने चीन के राष्ट्रपति के साथ गुजरात में झूला झूला था। उसी बीच चीन के सैनिक भारत की सीमा में आ गए: लोकसभा में राहुल गांधी
- पूरे देश ने अभी देखा है कि प्रधानमंत्री जी अपनी आंख मेरी आंख में नहीं डाल सकते: लोकसभा में राहुल गांधी
- नोटिस के बिना किसी पर आरोप नहीं लगा सकते: राहुल गांधी के भाषण के बीच लोकसभा में अनंत कुमार
- HAL से सौदा क्यों लिया गया, मोदी जवाब दें: राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
- फ्रांस के राष्ट्रपति ने मुझे बताया कि दोनों देशों के बीच राफेल को लेकर कोई सीक्रेट डील नहीं है। राफेल डील को लेकर रक्षा मंत्री ने देश से झूठ बोला: राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष

- प्रधानमंत्री जी बाहर में जाते हैं... नहीं... बाहर जाते हैं मतलब एब्रॉड जाते हैं... ओबामा जी के पास, ट्रंप के पास जाते हैं... राहुल गांधी के इस बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी काफी देर तक हंसते रहे। इसके साथ ही सदन में ठहाके गूंज उठे।

- लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण के बीच बीजेपी ने शुरू किया हंगामा।
- राफेल हवाई जहाज का दाम 520 करोड़ रुपये प्रति हवाई जहाज था। प्रधानमंत्री जी फ्रांस गए, जादू से यह दाम 1600 करोड़ रुपये प्रति हवाई जहाज हो गया: राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
- मोदी जी की बात सिर्फ सूट-बूट बाले बिजनसमैन से होती है: राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
- जो किसानों के दिल में है, जो गरीबों के दिल में है, वो प्रधानमंत्री तक नहीं पहुंचता: राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
- हम चाहते थे कि एक जीएसटी हो, उसमें पेट्रोल-डीजल भी शामिल हो: लोकसभा में राहुल गांधी

- जहां भी जाते हैं रोजगार की बात करते हैं। कभी कहते हैं पकौड़े बनाओ। कभी कहते हैं दुकान खोलोः राहुल का मोदी पर वार
- हिंदुस्तान के युवा ने प्रधानमंत्री जी पर भरोसा किया। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को मैं रोजगार दूंगा, मगर सिर्फ 4 लाख युवाओं को रोजगार मिला: राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
- आपने (जैदेव गल्ला) बोला कि प्रधानमंत्री के शब्द का मतलब होना चाहिए। यही सवाल आज पूरा हिंदुस्तान पूछ रहा है: राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
- राहुल ने मोदी सरकार पर जुमला स्ट्राइक कहकर तंज कसा। टीटीपी को कहा कि वह मोदी की जुमला स्ट्राइक की पीड़ित है।
- लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का भाषण शुरू।




- अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए बीजेपी के राकेश सिंह ने उन राज्यों का विशेष तौर पर जिक्र किया जहां 2019 से पहले विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी सरकार के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए राकेश सिंह ने पिछली सरकारों के कार्यों से उसकी तुलना भी की। उन्होंने गांव, गरीब, किसान के मुद्दे पर राज्य की सरकारों की उपलब्धियां गिनाईं।
- लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने राकेश सिंह से भाषण खत्म करने को कहा।

- हंगामे के बीच बोले राकेश सिंह, मैं मध्य प्रदेश की जनता से कहूंगा कि कांग्रेस को मध्य प्रदेश की बात सुनना अच्छा नहीं लगता।
- लोकसभा में विपक्ष ने एक बार फिर शुरू किया हंगामा।
- देश में बेटियों के भविष्य के निर्माण की दिशा में मध्य प्रदेश अग्रणी राज्य है: राकेश सिंह, बीजेपी
- 2003 के बाद बीजेपी की सरकार में मध्य प्रदेश की कृषि विकास दर भी बढ़ी: राकेश सिंह, बीजेपी
- 2003 से पहले मध्य प्रदेश में सड़कों के नाम पर गड्ढे थे, बिजली के नाम पर अंधेरा था: राकेश सिंह, बीजेपी
- छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति आय 13 हजार से बढ़कर 92 हजार रुपये हुई: राकेश सिंह, बीजेपी
- विपक्ष के हंगामे पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर की चेतावनी, ऐसे ही हंगामा करते रहे तो आपका नेता भी बोल नहीं पाएगा
- लोकसभा में राकेश सिंह के भाषण के दौरान विपक्ष कर रहा है हंगामा।
- लोकसभा में राकेश सिंह ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मोदी सरकार के काम गिनाए।
- आज नॉर्थ-ईस्ट के लोगों को पहली बार लग रहा है कि वे भारत का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं: राकेश सिंह, बीजेपी
- कभी फसल बीमा योजना पर सवाल खड़ा करने वाले हमारे कांग्रेस के साथी इस बात से हैरान हैं कि आज इस योजना के दायरे में देश का करीब 40 फीसदी किसान आ गया है: राकेश सिंह, बीजेपी

- 2019 में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है: राकेश सिंह, बीजेपी
- लोकसभा में जहां अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आरोप-प्रत्यारोपों की बारिश हो रही है, वहीं संसद परिसर के बाहर बारिश से कुछ ऐसा नजारा हो गया।
- आज UAE में मंदिर बन रहा है, यह छोटी घटना नहीं है: राकेश सिंह, बीजेपी
- पहले जहां एक दिन में 12 किलोमीटर सड़क बनती थी, वहीं आज एक दिन में 27 किलोमीटर सड़क बनती है: राकेश सिंह, बीजेपी
- देश के लगभग 4 लाख गांव खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं: राकेश सिंह, बीजेपी
- देश की आजादी के 70 साल बाद भी 18 हजार गांवों में बिजली नहीं थी। हमने मात्र 4 सालों के भीतर वहां बिजली पहुंचाई: राकेश सिंह, बीजेपी
- किसी एक राज्य की मांगों के लिए पूरे देश के हितों का बलिदान नहीं दिया जा सकता: राकेश सिंह, बीजेपी
- पहले की सरकारों के शीर्ष नेतृत्व बेल पर थे, केंद्रीय मंत्री जेल पर थे: राकेश सिंह, बीजेपी
- मनमोहन सिंह ने कहा था कि इस देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है। मोदी जी ने यह कहकर नई दिशा दी कि इस देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है: राकेश सिंह, बीजेपी
- समाज के भावनात्मक शोषण का जो हुनर कांग्रेस के पास है, उसका अनुसरण किसी पार्टी को नहीं करना चाहिए: राकेश सिंह, बीजेपी
- आज हम कह सकते हैं कि कांग्रेस ने 48 सालों में स्कैम्स की राजनीति की है और 48 महीनों में देश को हमने स्कीम्स दी हैं: राकेश सिंह, बीजेपी
- गल्ला जी अभी कह रहे थे कि वह श्राप दे रहे हैं। आप तो तभी शापित हो गए जब आप कांग्रेस के साथ खड़े हुए: राकेश सिंह, बीजेपी
- अविश्वास प्रस्ताव पर जारी चर्चा में इस समय जबलपुर से बीजेपी के सांसद राकेश सिंह बोल रहे हैं। बीजेपी सांसद ने कांग्रेस को आपातकाल की याद दिलाई। इसके साथ ही टीडीपी सांसद गल्ला के हमलों पर भी पलटवार किया।
- अभी मैं गल्ला जी को सुन रहा था तो लगा कि इस अविश्वास प्रस्ताव को लाने की कोई जरूरत नहीं थी: राकेश सिंह, बीजेपी

- हम गर्व के साथ कहते हैं कि देश के नवनिर्माण का हमारा हौसला तेजी से आगे बढ़ा है: राकेश सिंह, बीजेपी
- लोकसभा में पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ बीजेपी का हंगामा।







- टीडीपी सांसद जैदेव गल्ला का भाषण खत्म, अब लोकसभा में बोल रहे हैं बीजेपी के राकेश सिंह।
- समय खत्म होने पर जैदेव गल्ला को लोकसभा स्पीकर ने कई बार भाषण खत्म करने के लिए कहा, अभी भी बोल रहे हैं गल्ला।

- प्रधानमंत्री ने अमरावती को दिल्ली से अच्छा बनाने का वादा किया था: जैदेव गल्ला, टीडीपी
- हमें रेवेन्यू डेफिसिट की भरपाई के लिए भी पर्याप्त फंड नहीं मिला: जैदेव गल्ला, टीडीपी
- आंध्र प्रदेश के साथ बुंदेलखंड से भी ज्यादा भेदभाव हुआ है: जैदेव गल्ला, टीडीपी
- गल्ला ने कहा कि केंद्र ने हमारे खाते से पैसे वापस लिए जिससे राज्य को काफी वित्तीय नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि आंध्र के लिए जो परियोजनाओं लाने की बात की गई थी उसके लिए भी कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए गए।
- लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा तय समय से लंबी खिंच सकती है। टीडीपी के लिए 13 मिनट तय था, जबकि उसके सांसद जैदेव गल्ला 30 मिनट से बोल रहे हैं।
- हम लोग सरकार के साथ हैं: अविश्वास प्रस्ताव पर नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
- क्या आपको लगता है कि आंध्र प्रदेश के लोग आप पर भरोसा करेंगे?: मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए जैदेव गल्ला, टीडीपी
- मैं प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री से आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने का अनुरोध करता हूं: जैदेव गल्ला, टीडीपी
- आने वाले चुनाव में आंध्र प्रदेश की जनता करारा जवाब देगी, हम धमकी नहीं श्राप दे रहे हैं: जैदेव गल्ला, टीडीपी
- आंध्र प्रदेश के लोग ठगे गए हैं, प्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश के लोगों के साथ इस तरह धोखा कैसे कर सकते हैं?: जैदेव गल्ला, टीडीपी


- आंध्र प्रदेश के विभाजन को लेकर) मोदी ने कहा था कि कांग्रेस ने मां को मार दिया और बच्चे को बचा लिया। मोदी ने कहा था कि मैं मां को बचाऊंगा: जैदेव गल्ला, टीडीपी
- आंध्र प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय भी काफी कम है: जैदेव गल्ला, टीडीपी
- सेवा क्षेत्र के मामले में भी आंध्र प्रदेश पिछड़ गया है: जैदेव गल्ला, टीडीपी
- आंध्र प्रदेश के लोगों को नहीं मिले पर्याप्त संसाधन: जैदेव गल्ला, टीडीपी
- चर्चा के दौरान हंगामे से खफा हुईं लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन
- कांग्रेस और बीजेपी दोनों की वजह से आंध्र प्रदेश की हालत खराब हुई: जैदेव गल्ला, टीडीपी
- लोकसभा में टीडीपी के सांसद जैदेव गल्ला के बोलने के दौरान हंगामा शुरू।
- मोदी सरकार की वजह से चुनौतियां पैदा हुईं: जैदेव गल्ला, टीडीपी
- मोदी सरकार ने आंध्र प्रदेश के लोगों के साथ धोखा किया है: जैदेव गल्ला, टीडीपी
- शुरुआती हंगामे के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई है। चर्चा की शुरुआत गुंटूर से टीडीपी के सांसद जैदेव गल्ला कर रहे हैं।
- लोकसभा में टीडीपी के सांसद जैदेव गल्ला के बोलने के दौरान हंगामा शुरू।
- मोदी सरकार की वजह से चुनौतियां पैदा हुईं: जैदेव गल्ला, टीडीपी
- मोदी सरकार ने आंध्र प्रदेश के लोगों के साथ धोखा किया है: जैदेव गल्ला, टीडीपी
- शुरुआती हंगामे के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई है। चर्चा की शुरुआत गुंटूर से टीडीपी के सांसद जैदेव गल्ला कर रहे हैं।
- बीजेडी के सांसदों ने लोकसभा से किया वॉकआउट।
- पार्टियों को चर्चा के लिए मिले समय से कांग्रेस खुश नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठाया मुद्दा।
- लोकसभा की कार्यवाही शुरू, थोड़ी देर में होगी मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा।
- केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले- मोदी सरकार के साथ है देश का विश्वास
- संसद में अमित शाह और राजनाथ सिंह सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ पीएम मोदी की बैठक जारी।
- अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के समय शिव सेना सदन से गैर-हाजिर रहेगी।
- 130 करोड़ भारतीयों के मुद्दे और इस सरकार की कमियों को उजागर करने के लिए क्या यह समय हमारे लिए पर्याप्त है? हर पार्टी को (बोलने के लिए) 30 मिनट मिलने चाहिए थे: मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस
- लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह संसद पहुंचे।
- जैसा कि राहुल जी ने कहा था कि भूकंप आएगा तो भूकंप जरूर आए
- पीएम मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आज 10:30 बजे बुलाई बैठक- सरकार को सदन में अपनी जन-विरोधी नीतियों का जवाब देना होगा: सिंधिया
- सरकार की तरफ से राजनाथ सिंह, राकेश सिंह, वीरेंद्र सिंह मस्त और अर्जुन राम मेघवाल चर्चा में हिस्सा लेंगे।

- अविश्वास प्रस्ताव लाने वाला मुख्य दल तेलुगू देशम पार्टी (TDP) आज लोकसभा में इस पर चर्चा की शुरुआत करेगा। स्पीकर ने पार्टी को बोलने के लिए 13 मिनट का समय दिया है। TDP की ओर से जयदेव गल्ला पहले वक्ता होंगे।
- चर्चा के लिए बीजेपी को 3 घंटे 33 मिनट मिले हैं, जबकि कांग्रेस को 38 मिनट दिए गए हैं। इसके अलावा AIADMK, तृणमूल कांग्रेस, बीजू जनता दल (BJD), तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) को क्रमश: 29 मिनट, 27 मिनट, 15 मिनट और 9 मिनट का समय दिया गया है।
- सबसे ज्यादा बार अविश्वास प्रस्ताव इंदिरा गांधी सरकार के खिलाफ पेश किए गए। 1966 से 1975 के बीच 12 बार और 1981 एवं 1982 में तीन बार उनकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया।
- समाजवादी नेता आचार्य कृपलानी ने 1963 में जवाहर लाल नेहरू सरकार के खिलाफ भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में पहला अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। यह अविश्वास प्रस्ताव 347 मतों से गिर गया था।
- चर्चा आज सुबह 11 बजे शुरू होगी। हमारी पार्टी सही फैसला लेगी, 10:30 -11:00 के बीच पार्टी प्रमुख खुद अपना फैसला पार्टी को बताएंगे: अविश्वास प्रस्ताव पर संजय राउत, शिव सेना

- केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के बयान बोलूंगा तो भूकंप आ जाएगा का मजाक उड़ाया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा- भूकंप के मज़े लेने के लिए तैयार हो जाइए।
- शिवसेना ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। पार्टी ने मोदी सरकार पर विश्वासघात का आरोप लगाया। यही नहीं चुनावों में अकूत धन, सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के भी आरोप लगाए।

- अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है, आज हमारे संसदीय लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण दिन है। मुझे उम्मीद है कि मेरे साथी सांसद और सहयोगी इस अवसर पर एक रचनात्मक, व्यापक, रुकावट मुक्त और ठोस बहस करेंगे। हम इसके लिए हमारे संविधान के निर्माताओं को श्रेय देते हैं। आज भारत हमें बारीकी से देखेगा।

क्या है लोकसभा का गणित :-
अंकगणित के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पास कुल 273 सांसद हैं। वहीं अगर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सभी सहयोगियों को मिला दिया जाए तो आंकड़ा 310 के पार चला जाता है।
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के पास मात्र 63 सांसद हैं। जबकि अन्य दलों के कुल 157 सासंद है। आंकड़ो के मुताबिक अगर सभी विपक्षी दलों को मिला भी दिया जाए तो भी सरकार के लिए कोई खतरा नजर नहीं आता।
हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि वोटिंग के दौरान एआईएडीएमके के 37 और टीआरएस के 11 सांसद सदन में अनुपस्थित रहेंगे। ऐसे में बीजेपी के लिए कहीं से कोई खतरा नज़र नहीं आता।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Monsoon Session LIVE: No-confidence motion to be taken up in Lok Sabha
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: monsoon session of parliament, monsoon session live, no-confidence motion, lok sabha, rahul gandhi, parliament live update, parliament, narendra modi, अविश्वास प्रस्ताव, क्या होता है अविश्वास प्रस्ताव, टीडीपी, मॉनसून सत्र, मोदी सरकार, लोकसभा, संसद, संसद का मॉनसून, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved