• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मोदी-बाइडेन की मुलाकात दक्षिणी एशिया में शान्ति स्थापित करने और समृद्धि के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण - अशोक भट्ट

Modi-Biden meeting very important for peace and prosperity in South Asia - Ashok Bhatt - Delhi News in Hindi

-गोपेंद्र नाथ भट्ट-
नई दिल्ली
। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात को लेकर अप्रवासी भारतीय और केलिफ़ोर्निया के पूर्व वॉटर कमीशनर अशोक भट्ट ने उम्मीद ज़ाहिर की है कि विश्व के दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों के नेताओं की यह मुलाक़ात अफगानिस्तान के ताज़ा हालातों, आतंकवाद की विश्व व्यापी समस्या के समाधान और भारत अमेरिका मैत्री संबंधों तथा परस्पर हित एवं जन कल्याणकारी मुद्दों को और अधिक सुदृढ़ बनाने के साथ ही दक्षिणी एशिया में शान्ति स्थापित करने और समृद्धि के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण साबित होगी।


उन्होंने कहा कि जो बाइडेन के अमरीका का प्रेसिडेंट बनने के पश्चात दोनों नेताओं की यह पहली आमने सामने की मुलाकात है, जिसपर पूरे विश्व की निगाहें हैं।भारत अमरीकाके रिश्ते पारम्परिक रूप से बहुत पुराने मधुर ढोस और समृद्ध रहें है।

भट्ट ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी का संकट, अफगानिस्तान, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद समेत कई ऐसे मसले हैं जिनपर दोनों नेताओं के बीच सार्थक चर्चा से दोनों देशों और दुनिया का भला होगा।उन्होंने कहा कि एक ओर सैन्य ताक़त की दृष्टि से भारत विश्व के अग्रणी देशों के से एक है वहीं दूसरी ओर दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली युवाओं की फ़ौज भारत की ताक़त है।


इस अहम मीटिंग से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की है।ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्री से भी मिले हैं और भारत के साथ मजबूत रिश्ते की पहल की है।अब सभी की नजरें अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और पीएम मोदी की मुलाकात पर टिकी हैं, जिसमें आतंकवाद समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।


उल्लेखनीय है कि दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर संभाग के आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले के जसेला गाँव के मूल निवासीअशोक भट्ट कमला हेरिस के निकटतम साथी भी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Modi-Biden meeting very important for peace and prosperity in South Asia - Ashok Bhatt
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ashok bhatt, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved