नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी फिटनेस टेस्ट से गुजरने वाले हैं। जल्द ही वह पुशअप्स लगाते दिखाई दे सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली का दिया हुआ ‘फिटनेस चैलेंज’ स्वीकार किया है। पीएम नरेंद्र मोदी फिटनेस टेस्ट से गुजरने वाले हैं। जल्द ही वह पुशअप्स लगाते दिखाई दे सकते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए उन्हें फिटनेस चैलेंज की चुनौती दी थी।
भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का ‘फिटनेस चैलेंज’ स्वीकार करते हुए यह चैलेंज दिया था। मोदी खुद को फिट और स्वस्थ रखने के लिए योग करते हैं. साथ ही वह दूसरों को भी योग करने की सलाह देते रहते हैं।
आपको बता दें कि अमेरिकी दौरे पर नवरात्र के दौरान कम खाने के बावजूद मोदी की एनर्जी देखकर तत्कानलीन प्रेसिडेंट बराक ओबामा हैरान हो गए थे। तब मोदी ने इसे योग का कमाल बताया था।
राजस्थान में पेट्रोल पंप मालिकों की हड़ताल : 1 अक्टूबर को सुबह से शाम और 2 से अनिश्चितकालीन बंद
दिल्ली में बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी के कर्मचारियों से 17 लाख रुपये लूटे
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope