नई दिल्ली। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आगामी ब्रिटेन दौरे के दौरान तय कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पित्रोदा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के आगामी ब्रिटेन यात्रा के दौरान उनके द्वारा ब्रिटिश संसद का दौरा रद्द किए जाने की गलत सूचना फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राहुल वहां संवाद करेंगे। पित्रोदा ने कहा कि गांधी लंदन में विचार मंच, संसद, लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स और कई अन्य संस्थानों में राजनेताओं, कारोबारियों, अकादमिक क्षेत्र के लोगों और विद्यार्थियों के साथ संवाद करेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का लंदन दौरा पूर्व निधारित कार्यक्रम के अनुसार होगा। राहुल गांधी लंदन में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन से भी बातचीत करेंगे और २५ अगस्त को आईओसी की विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पित्रोदा ने बताया कि राहुल गांधी से संवाद करने के लिए संस्थान व लोग इतने इच्छुक हैं कि वह पूरे सप्ताह भी लंदन में बिताएंगे तो वह सबको खुश नहीं कर पाएंगे। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने शुक्रवार को स्पष्ट किया था कि राहुल गांधी के जर्मनी और ब्रिटेन दौरे के दौरान तय कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर उनके दौरे की अहमियत कम करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। भारतीय मूल के करोड़पति और कंजर्वेटिव फ्रेंड्स ऑफ इंडिया के सह-अध्यक्ष रामी रंगर और भारतीय मूल की नेता बैरोनेस वर्मा ने राहुल गांधी को उनके लंदन दौरे के दौरान दिया आमंत्रण यह कहते हुए वापस ले लिया है कि कार्यक्रम रद्द हो गया है। राहुल गांधी 22 और 23 अगस्त को जर्मनी में रहेंगे और वह 24 व 25 अगस्त को लंदन में बिताएंगे।
चेन्नई के पास बड़ा रेल हादसा: 19 लोग घायल, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई
एयर इंडिया एक्सप्रेस घटना की जांच करेगा डीजीसीए
सरकार में सैटिंग हो तो अनूप बरतरिया जैसी - रिवर फ्रंट की जांच हुई नहीं, भरतपुर का काम देने की तैयारी
Daily Horoscope