नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाषा पर आपत्ति जताते हुई राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को चिट्ठी लिखी है। मनमोहन सिंह के साथ अन्य कांग्रेस नेताओं के भी चिट्ठी में हस्ताक्षर है। कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी के द्वारा कांग्रेस को लेने के देने पड़ जाएंगे वाले बयान पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। चिट्ठी में साफ लिखा है कि प्रधानमंत्री कांग्रेस को धमकाने का काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कांग्रेस की ओर से सोमवार को राष्ट्रपति को लिखे इस पत्र में प्रधानंत्री मोदी के हुबली में दिए गए भाषण पर विरोध जताया है। पत्र में लिखा गया है कि देश के प्रधानमंत्री को किसी के खिलाफ इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इस खत में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित अन्य बड़े कांग्रेस नेताओं के दस्तखत हैं।
आपको बता दें कि, कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान 6 मई को हुबली में प्रधानमंत्री ने ये बयान दिया था। बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाने को लेकर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए मोदी ने उसे नेशनल हेराल्ड मामले की याद दिलाई, जिसमें मां-बेटे (सोनिया गांधी और राहुल) घोटाला के आरोपों का सामना कर रहे हैं और जमानत पर हैं।
पुणे पुल हादसा : साइप्रस से पीएम मोदी ने सीएम फडणवीस से की बात, राज्य सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
ईरान-इजराइल टकराव तेज़ : दोनों देशों ने एक-दूसरे पर मिसाइलें दागीं, ईरान में कश्मीरी छात्र घायल
केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश : पीएम मोदी ने सीएम धामी से की बात, हर संभव सहयोग का दिया भरोसा
Daily Horoscope