• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

त्रिपुरा जीत पर पीएम मोदी बोले, लेफ्ट की चोट का जवाब जनता ने वोट से दिया

अगरतला/शिलांग/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने पर कहा कि लोग नकारात्मक व विनाशकारी राजनीति से उब चुके हैं और उनको अब सिर्फ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सकारात्मक व विकासपरक एजेंडा पर भरोसा है। त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्शन को लेकर अपने श्रंखलाबद्ध ट्वीट में मोदी ने कहा, "बार-बार, चुनाव दर चुनाव भारत के लोग राजग के सकारात्मक व विकासपरक एजेंडे पर भरोसा जता रहे हैं। लोगों के पास अब नकरात्मक, विनाशकारी और असंगत राजनीति के लिए न तो समय है और न कोई सम्मान।" उन्होंने कहा कि मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा के लोगों ने जवाब दिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं इन राज्यों की जनता को सुशासन के एजेंडे और भाजपा व हमारे सहयोगियों की एक्ट ईस्ट पॉलिसी को समर्थन देने के लिए धन्यवाद देता हूं। हम लोगों के सपनों व आकांक्षों को पूरा करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।"उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में पार्टी की जीत कोई साधारण जीत नहीं है बल्कि क्रूरता और भय के ऊपर लोकतंत्र का विजय है।

मोदी ने कहा, "भाजपा की जीत कोई साधारण चुनावी जीत नहीं है। शून्य से शिखर तक की यात्रा ठोस विकास के एजेंडे और हमारे संगठन की शक्ति की बदौलत संभव हो पाया है। मैं जमीनी स्तर पर कठिन परिश्रम करने वाले हर भाजपा कार्यकर्ता का अभिवादन करता हूं।" उन्होंने कहा, "त्रिपुरा में ऐतिहासिक विजय विचारधारा की जीत है। यह क्रूरता व भय के ऊपर लोकतंत्र की जीत है। आज डर भय पर शांति व अहिंसा से जीत हासिल हुई है। मैं त्रिपुरा को अच्छी सरकार दूंगा जिसकी उसे जरूरत है।"

उन्होंने त्रिपुरा चुनाव को महत्वपूर्ण बताया और कहा, " त्रिपुरा के मेरे भाइयों और बहनों ने जो कर दिखाया है वह असाधारण है। भाजपा को दिए अदभुत जनादेश के लिए उनका आभार जताने के लिए कोई भी शब्द कम होगा।" भारतीय जनता पार्टी पहली बार त्रिपुरा में सत्ताधारी भाकपा-माकपा की सरकार को हराकर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए 18 फरवरी को मतदान हुआ था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-meghalaya tripura nagaland assembly elections updates bjp cpi congress counting result narendramodi rahul gandhi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: nagaland election results, tripura election results, meghalaya election results, meghalaya, tripura, nagaland, assembly election result, assembly election result 2018, left, bjp, congress, meghalaya assembly election result, tripura assembly election result, nagaland assembly election result, bjp national general secretary, ram madhav, tripura president, biplab kumar deb, bjp workers, agartala, tripura election 2018, त्रिपुरा, पीएम मोदी, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved